दोनो पक्षों की सहमति से होगा निपटारा चरखी दादरी, 6 जुलाई – शनिवार दस जुलाई को दादरी न्यायिक परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई हैं। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव शिखा यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें वाहन दुर्घटना अधिनियम, वित्तीय विवाद, बीमा कंपनी, बिजली वितरण निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पारिवारिक मामले, फौजदारी आदि से संबधित मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत यादव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप यादव व जेएमआईसी मुकेश कुमार विभिन्न मामलों की सुनवाई करेंगे। विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट मोहित शर्मा, सौरभ तथा प्रवीन न्यायिक अधिकारियों का सहयोग करेंगे। शिखा यादव ने कहा कि देश के हर जिला में दस जुलाई को लोक अदालत आयोजित की जाएगी, इसीलिए इसे राष्टï्रीय लोक अदालत कहा जाता है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विवाद का समाधान किया जाता है। इसमें ना किसी की हार होती है और ना ही किसी की जीत। इसीलिए आम नागरिकों को इस लोक अदालत का लाभ उठाना चाहिए। Post navigation गांव टिकान कलां ग्रामपंचायत की तरफ से खाद्य सामग्री लेकर पहुंचा टिकरी बार्डर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से देश के हालात गंभीर : संतोष देशवाल