खाप फौगाट प्रधान बलवंत सिंह व सचिव सुरेश फौगाट ने हरी झंडी दिखाते हुए किया रवाना चरखी दादरी जयवीर फोगाट 6 जुलाई, आज मंगलवार को फौगाट खाप उन्नीस के अंतर्गत आने वाले गांव टिकान कलां के ग्रामीणों ने 20 किलो घेवर, 20 लीटर दूध, 1 क्विंटल आटा, 100 लीटर लस्सी इत्यादि रसद लेकर दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए कूच किया। उन्होंने वहां पहुंचकर रसद किसानों को सौंपी और कहा कि आंदोलन चाहे कितना ही लम्बा क्यों ना चलें, उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जब तक सरकार किसानों की मांगों को मानकर बाईज्जत घर तक पहुंचाने का कार्य नहीं करेंगी, खाप फौगाट उनके साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की हको की बजाय कुछ औद्योगिक घरानों के लिए काम कर रही है इससे जनता परेशान है तथा त्राहि-त्राहि कर रही है आज पूरे देश का किसान दिल्ली के चारों तरफ बैठा है इससे देश का किसान बहुत दुःखी है और दिन-प्रतिदिन डीजल एवं पैट्रोल के दाम बढ़ाकर हर वर्ग की कमर तोड़ने का काम कर रही है, सरकार चाहती ही नहीं कि कोई गरीब, मजदूर वर्ग ऊपर उठें, इन्हें तो सिर्फ पूंजीपतियों के घर भरने से मतलब है। इस अवसर पर राजेन्द्र, अनिल मोनू, सोनू, संदीप, ढि़ल्लू आदि दिल्ली के लिए रवाना हुए। Post navigation पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से जनता बेहद परेशान : राजू मान दादरी में राष्ट्रीय लोक अदालत दस जुलाई को