गांव ढ़ाणी फौगाट से किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर पर खाद्य सामग्री के साथ पहुंचा

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

5 जुलाई, – आज सोमवार को फौगाट खाप उन्नीस से गांव ढ़ाणी फौगाट से किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर पर खाद्य सामग्री के साथ पहुंचा। जत्थे में अजय, सत्यवान, विजय, बलजीत, लीला, कृष्ण, राकेश, राजेन्द्र, सुनील, जयभगवान, सोमबीर, मनदीप सरपंच, रामबीर इत्यादि खाद्य सामग्री में 2 क्विलंट गेहूँ, 1 कट्टा चीनी, 1 क्विंटल पेठा, 50 किलो घिया, 1 कट्टा प्याज और टमाटर सहित अन्य खाद्य सामग्री लेकर टिकरी बॉर्डर पर आन्दोलित किसानों को सौंप दी।

इस अवसर पर खाप फौगाट प्रधान बलवंत सिंह व सचिव सुरेश फौगाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि किसान आंदोलन को आठवां माह शुरू हो चुका है लेकिन केंद्र सरकार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही है तथा किसानों पर आए दिन जुल्म ठाह रही है जबकि किसानों की मांग उचित है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को ओर अधिक मजबूती देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा जो भी फैसला लेगी, खाप फौगाट-19 उनके साथ है तथा उनके फैसले का स्वागत करेगी और जब तक किसानों को विजय नहीं मिल जाती है तब तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता के साथ करेगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!