बिजली समस्याओं को लेकर डीएलएफ फेज दो सामुदायिक भवन में हुई बैठक

गुरुग्राम – डीएलएफ फेज दो में बिजली समस्याओं को लेकर शुक्रवार सुबह सामुदायिक भवन में गुरुग्राम सिटीजंस काउंसिल की प्रधान और पूर्व निगम पार्षद रमा रानी राठी की तरफ से बिजली निगम अधिकारियों एवं निवासियों के बीच बैठक रखी गई। बैठक  में फेज दो के अलग-अलग  ब्लॉक   के निवासियों की तरफ से तमाम समस्याओं को रखा गया। इस दौरान बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

समस्याएं एक नजर में:
तारों को भूमिगत करने के कार्य में तेजी लाने, रख-रखाव व पेड़ो की छंटाई के चलते रोजाना तीन से चार घंटे के बिजली कट,  उपभोक्ताओं  की शिकायतों का ठीक ढंग से निपटारा न करने,  फ्लक्चुएशन, लो वोल्टेज, बिल से जुडे मुद्दे, ओवर बिलिंग, शिकायतों की सुनवाई न होने समेत तमाम मुद्दों को बैठक में रखा गया।

अधीक्षण अभियंता पीके चौहान ने दिए मौके पर निर्देश
-उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय-सीमा के भीतर निपटारा किया जाए।
-डीएलएफ फेज दो के जेई और सभी सुपरवाइजर उपभोक्ताओं का फोन उठाकर  शिकायतों के समाधान पर गंभीरता से ध्यान दें।
-बिलिंग व बिजली कट से जुड़ी समस्याओं के लिए ब्लॉक प्रतिनिधि और बिजली निगम के अधिकारियों का व्हाटसएप्प गु्रप बना निवासियों के साथ तालमेल बढ़ाया जायेगा।

-रख-रखाव के लिए लगने वाले कटों को लेकर एसडीओ को निर्देश दिए कि सुनिश्चित किया जाए कि बिना किसी ठोस वजह के कट न लगे।
-प्रयास है कि जुलाई के अंत तक भूमिगत तारों को जोडऩे का कार्य पूरा कर लिया जाए।
-वोल्टेज फ्लक्चुएशन से जुडी शिकायतों के निपटारे के लिए जेई को ट्रांस्फार्मरों की जांच करने के निर्देश दिए।
-बिलिंग से जुड़ी समस्याओं को लिखित में दर्ज कर एसडीओ को समाधान के निर्देश दिए है।

इस दौरान बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता पीके चौहान, एसडीओ कुलदीप यादव, जेई महिन्द्रपाल, निवासी उषा बक्शी, उमेश गुप्ता, अजय साहनी, दीपक गुप्ता, रोहन ठुकराल, संदीप गुप्ता, रोहित, अशोक गुप्ता, अनुराग लाल समेत दर्जनों निवासी मौजूद रहे।

बैठक में उठे मुद्दों को रिकार्ड कर समय-सीमा के भीतर बिजली निगम अधिकारियों से तालमेल बिठा समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।
रमा रानी राठी, पूर्व निगम पार्षद

You May Have Missed

error: Content is protected !!