चरखी दादरी जयवीर फोगाट

24 जून,टिकरी बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को पिछले सात माह से समय-समय पर खाप फौगाट उन्नीस द्वारा खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। आज खाप फौगाट उन्नीस के संयुक्त तत्वावधान में चरखी दादरी शहर के वार्ड नंबर 14 व 17 से खाप फौगाट उन्नीस के प्रधान बलवंत सिंह फौगाट, वार्ड 19 के पार्षद सत्यवीर चौहान, वार्ड 17 के पार्षद विक्रम एडवोकेट ने हरी झंडी दिखाते हुए बॉर्डर के लिए जत्था 10 क्विंटल 30 किलो आटा, 4 क्विंटल 5 किलो चीनी, 2 क्विंटल 25 किलो चावल, 75 किलो रिफाइंड, 50 कि.ग्रा. गुड, 96 कि.ग्रा. दाल, 1 क्विंटल आलू, एक क्विंटल घीया पेठा, 30 किलो नमक, 5 तम्बाकू, 10 किलो चाय-पती एवं मसाले इत्यादि खाद्य सामग्री लेकर रवाना हुआ।

 जत्थे में पवन फोगाट नंबरदार, मेहताब सिंह, रामेश्वर डोहकी, राजेंद्र काद्यान, चरण सिंह हुई, विजय निमली, मॉ. करण सिंह श्योराण, डॉ. भरत सिंह, सुरजमान, पार्षद विक्रम, पार्षद सत्यवीर सिंह चौहान, अनूप सिंह, पवन नम्बरदार, महताब सिंह, रविन्द्र जांगड़ा, रामेश्वर, जगमेन्द्र छिल्लर, योगेन्द्र छिल्लर, दारा सिंह सांगवान, साहिल सिंह थालौर, विनोद पंचगामा, जे.के. निमली, रणधीर कुंगड़, सुरजभान, शमशेर आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान खाप फोगाट उन्नीस के प्रधान बलवंत फौगाट ने कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापिस नहीं लिए जाते है तब तक किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए खाप फौगाट उन्नीस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसान हित की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि आंदोलन को तेज करने के लिए खाप फौगाट द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है।

error: Content is protected !!