….पेयजल किल्लत दूर करने को लेकर प्रयासरत विधायक नैना चौटाला का गांव बालरोड के ग्रामीणों को बड़ा तोहफा, बनेगा अलग जलघर, मिलेंगी राहत

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

 20 जून, पेयजल की किल्लत से जूझ रहे बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की परेशानियाँ अब कम होती नजर आ रहीं है। हल्के की पेयजल किल्लत को दूर करने के लेकर लगातार प्रयासरत विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से गांव बालरोड़ में अलग जलघर का निर्माण किया जाएगा। लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से गांव बालरोड़ में बनने वाले जलघर के लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंडर जारी दिया गया है। जल्द ही सभी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हो जाएगा। गांव बालरोड़ में जलघर बन जाने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और दशकों से चली आ रही उनकी मांग भी पूरी हो जाएंगी। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए टेंडर के अनुसार गांव बालरोड़ में एक करोड़ पचास लाख की लागत से जलघर बनाया जाएगा। इसके अलावा नहर से लेकर गांव के जलघर तक पानी लाने के लिए आरसीसी की पाइप लाइन भी लगाई जाएंगी। इसके साथ-साथ गांव के जिन हिस्सों में अभी भी पेयजल लाइनें नहीं है, उन गलियों में पेयजल लाइनें भी बिछाई जाएंगी। इस कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद गांव बालरोड़ की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका व राजेश सांगवान झोझू ने बताया कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद से ही नैना चौटाला के सामने हल्के में पेयजल की भारी किल्लत सबसे बड़ी चुनौती थी। धन्यवादी दौरों के दौरान भी महिलाएँ उनसे पानी की किल्लत को दूर करने की मांग करती रहती थी। तभी से विधायक नैना सिंह चौटाला इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। अब उनके किए गए प्रयास धरातल पर नजर आने लगे हैं। हलके में पेयजल व्यवस्था में सुधार करने के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए पेयजल लाईनों पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा अनेक गांवों में जलघर बनाए जा रहे हैं। निश्चित तौर पर आने वाले समय में हल्के की पेयजल समस्या दूर हो जाएगी।बालरोड़ गांव में जलकर बनाने की घोषणा पर जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, हल्का अध्यक्ष राजेश सांगवान झोझू, जोन प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश चांगरोड़, कैलाश शर्मा पालड़ी, पूर्व सरपंच अभय यादव बालरोड़, रजनीश, महेश शर्मा, सतीश बालरोड़, राजकुमार एडवोकेट, कबूल जावा, देवेंद्र जावा, राम सिंह जावा, सचिन बिजणा इत्यादि ने विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार जताया है। 

error: Content is protected !!