किसान सड़क पर लेटे, पुलिस ने मुश्किल से निकाला चरखी दादरी जयवीर फोगाट ,30 मई, भाजपा नेत्री और महिला विकास निगम चेयरमैन बबीता फौगाट को आज उपमंडल के गांव बिरही कलां में किसानों के जबदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने कन्नी प्रधान राजकरण पांडवान कि अगुवाई में उनको काले झंडे दिखाए। किसान सड़क पर लेट गए इससे बबीता फौगाट की गाड़ी के आगे चल रही पुलिस की गाड़ी को भी रुकना पड़ा। बड़ी संख्या में साथ चल रहे पुलिस बल ने बड़ी कशमकश के बाद रास्ता खुलवाया। विरोध के कारण बबीता फौगाट को अपना बिरही कलां गांव का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा और वापिस दादरी लौट गई। इससे पहले किसानों को जैसे ही बबीता फौगाट के आने की सूचना मिली वो बिरही कलां अड्डे पर इक्कठे हो गए। बबीता पुलिस के साये में तिवाला पहुंच गई। इस बीच किसान तिवाला आ गए। उधर उनके आने की भनक मिलने पर बबीता फौगाट कच्चे रास्ते बरसाना होते हुए बिरही गांव की और निकली। इतने में किसानों और बबीता फौगाट के काफिले का बिरही अड्डे पर आमना सामना हो गया। पुलिस ने जबरदस्ती गाड़ी निकालनी चाही तो किसान सड़क पर लेट गए और काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी करने लगे। साथ में बस में चल रहे पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और मुश्किल के स्थिति को संभालते हुए बबीता फौगाट को वहां से निकाला। किसानों का कहना है कि इलाके की सभी खापों ने भाजपा और जजपा नेताओं के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है और जब तक तीनों काले रद्द नहीं होते इनको गांव में नहीं घुसने देंगे। ये लोग भाईचारे को बिगाड़ने के लिए दौरे कर रहे हैं जो सहन नहीं होंगे। इस मौके पर बिरही पांच कन्नी प्रधान राजकरण पांडवान, राजू मान, धर्मेन्द्र छपार, बबलू फतेहगढ़, चरण सिंह, पृथ्वी नम्बरदार, पूर्व सरपंच रामफल, सीटू मेहड़ा, कमलेश भैरवी, अमरपाल, इंद्र सिंह, विजय सिंह, ईश्वर, राजेश बिरही, राजेश मेहड़ा, बलबीर बिरही, जोगेंद्र, सुनील, कुलदीप, बलवान, राजबाला, कृष्णा इत्यादि मौजूद थे। Post navigation आदमपुर के जलघर में पानी ना पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित किसान-मजदूर मिलकर लडेंगे अन्याय के खिलाफ जंग : कमलेश भैरवी