बताओ जनाब क्या यहां कोरोना परमिशन लेकर आएगा !

तेजी से घटते मामलों के बीच लापरवाही बयान करती तस्वीर.
इस बात से इनकार नहीं कैंप में ब्लड डोनेशन किया जा रहा

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
  बताओ जनाब क्या यहां कोरोनावायरस परमिशन लेकर आएगा ? तेजी से घटते मामलों के बीच लापरवाही बयान करती सामने आई तस्वीर । इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता ब्लड डोनेशन किया जा रहा है। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 7 वर्ष के सफल होने के उपलक्ष्य में जिला गुरुग्राम अध्यक्ष युवा मोर्चा सर्वप्रिय त्यागी, मनीष सैहदपुर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में लायंस ब्लड बैंक गुरुग्राम के सौजन्य से  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उसका शुभारम्भ पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने किया। रक्तदान शिविर में ग्रामीणों, युवाओं, पार्टी कार्याकर्ताओं, समाजसेवियों, राजनेताओं, अधिवक्ताओं, लम्बरदारो व पत्रकारों ने रक्तदान करके सफल बनाने में अहम किरदार निभाया। कैंप में 201 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया।

भाजपा राजनीतिक और सामाजिक पार्टी

एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो राजनीतिक पार्टी के अलावा देश एक बडी सामाजिक पार्टी है। जब जब भी देश पर प्राकृतिक देही, भौतिक आपदा आती है। पार्टी कार्याकर्ता आगे बढ़कर कार्य करते है। कोरोना काल के दौरान चाहे वह पहली लहर हो या दूसरी पार्टी कार्याकर्ताओं ने समाज में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से मिलकर कदम से कदम बढा कर हर उस व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का कार्य किया जिस पर कोरोना काल के दौरान प्रभाव पड़ा है। इस बुरे दौर में हर पिडित के साथ कार्यकर्ताओं ने मदद की चाहे आक्सीजन सिलैंडर दिलाने, बैड दिलाने, वैक्सीनेसन के लिए प्ररेरित करने, मास्क , सेनीटाईजर बांटने का कार्य हो। आज का जो कार्यक्रम है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी की  केंद्र सरकार  के 7 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में रक्तदान शिविर पूरे देश व प्रदेश में लगाया जा रहा है। जिसमें युवाओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह है। जो एक जागरुकता का ही परिणाम है। रक्तदान महादान है। इससे आवश्यकता वाले रोगियों को जीवन दिलाने में सहायता मिलती है। भारत युवाओं का देश है। युवा ही देश की रीढ़ है।

यह गणमान्य लोग रहे मौजूद

बीजेपी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड, किसान नेता राव मानसिंह, जिला परिषद के पूर्व वाईस चेयरमैन संजीव यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा महेश यादव जमालपुर, मंडल अध्यक्ष दौलत राम गुर्जर, ब्रह्म यादव निगम पार्षद,  अनुसुचित जिला मोर्चा के महामंत्री चैधरी ज्ञानचंद बंगालिया चांदनगर, अशोक यादव धानावास, वाईस चेयरमैन जयंती चैधरी, मंडल महामंत्री शिवचरण सिमार, विजय शर्मा पातली, जगमोहन यादव फाजिलपुर, भूपेंद्र शर्मा फाजिलपुर, जय भगवान लम्बरदार, बीरबल सैनी, अमित पहलवान कारौला, ललीत चैहान जाटौला, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ललीत गाडौली, नरेंद्र सिंह, श्रद्धानंद धानावास आदि मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!