एनएचएम हरियाणा के निदेशक बीके राजौरा पहुंचे पटौदी विधानसभा क्षेत्र, पटौदी में बोहड़ाकला, पटौदी, भांगरोला स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण. अब हरियाणा में ऑक्सीजन कोविड सेंटर सहित बेड की नहीं कमी

फतह सिंह उजाला

पटौदी ।   कोविड-19 की तीसरी वेव के कंट्रोल के लिए हरियाणा प्रदेश पूरी तरह से तैयार है। कोविड-19 की पहली और दूसरी वेव को देखते हो कोविड-19 के पीड़ितों के उपचार , दवाओं सहित ऑक्सीजन के साथ अन्य सभी ऐसी संसाधन जोकि पीड़ित के उपचार के लिए आवश्यक हैं , इनकी सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जा चुकी है । यह बात रविवार को एनएचएम हरियाणा के निदेशक डॉ बीके राजौरा ने पटौदी नागरिक अस्पताल में बातचीत के दौरान कही ।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना हरियाणा के निदेशक डॉ बीके राजौरा रविवार को विशेष रूप से पटौदी विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 के उपचार सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की समीक्षा और जरूरतों का मुआयना करने के लिए बोेहड़ाकला महाकाल कोविड-19 आइसोेलेेशन सेंटर, पटौदी नागरिक अस्पताल, भांगरोला स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी पहुंचे और स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों से संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर के संदर्भ में विस्तार से चर्चा भी की। पटौदी नागरिक अस्पताल पहुंचने पर यहां सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव के द्वारा अभिनंदन किया गया । इस मौके पर विशेष रूप से डिप्टी सिविल सर्जन किरण ीमत, डॉ ज्योति सभरवाल, राजेश जिंदल , नर्सिंग ऑफिसर सुशीला देवी , फार्मेसिस्ट अशोक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे ।

एनएचएम हरियाणा के निदेशक डॉ बीके राजौर ने इस बात को बेझिझक स्वीकार किया कि कोविड-19 की पहली लहर के बाद दूसरी लहर में लोगों के द्वारा लापरवाही बरती गई । जबकि स्वास्थ्य विभाग, केंद्र सहित राज्य सरकारें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए निरंतर प्रेरित भी करती रही। इतना ही नहीं कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के सरकारों को लोकडाउन भी लगाना पड़ा है । लॉक डाउन का एक ही मकसद और उद्देश्य रहा है कि आम जनमानस का आवागमन कम से कम हो। डॉ बीके राजौरा ने कहा हाल ही में उनके द्वारा विभिन्न कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट, जरूरत के मुताबिक सरकारी और सरकार के द्वारा बनाए गए कोविड-19 सेंटर में बेड की उपलब्धता तथा उपचार के लिए आवश्यक संसाधनों की समीक्षा करना है । उन्होंने कहा कि जिस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि कोविड-19 की तीसरी वेव से इनकार नहीं किया जा सकता , ऐसे में हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग की अब यही प्राथमिकता है कि जो भी कुछ खासतर से जानी नुकसान हो चुका है इस प्रकार का नुकसान किसी भी परिवार को भविष्य में न उठाना पड़े ।

टेस्ट, ट्रेस और ट्रीटमेंट बेहद खास

उन्होंने कहा माइक्रो लेवल पर टेस्ट, ट्रेस और ट्रीटमेंट योजना के तहत काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा गुरुग्राम सहित आज पूरे हरियाणा में किसी भी क्षेत्र में किसी भी शहर में ऑक्सीजन और कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर सहित बेड की कोई कमी नहीं है । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी आपदा और महामारी में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए। विशेष रूप से महामारी में स्वयं ,परिवार , समाज और राष्ट्र हित सर्वोपरि होना चाहिए । आज के समय में कोविड-19 से बचाव के लिए डिमांड के मुताबिक सरकार के द्वारा वैक्सीनेशन के कैंप लगाकर वैक्सीन की डोज भी दी जा रही है । अब 18 से 44 वर्ष तक के युवा और अन्य व्यक्ति भी सरकार की इस स्वास्थ्य योजना का पूरा लाभ उठा सकेंगे ।

500 लोगों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन प्लांट

पटौदी नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के संदर्भ में एनएचएम हरियाणा के निदेशक डॉ बीके राजौरा ने कहा कि पटौदी नागरिक अस्पताल में जो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करके आरंभ किया जाना है , इस प्लांट की बदौलत एक साथ कम से कम जरूरत पड़ने पर 500 पीड़ितों अथवा रोगियों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी । इस ऑक्सीजन प्लांट को तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा असेंबल करके ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू करन करने का ही काम बाकी बचा है । बाकी सभी तैयारियां पटौदी नागरिक अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के संदर्भ में पूरी की जा चुकी है । उन्होंने बताया गुरुग्राम के सेक्टर 10 अस्पताल में 1.5 टन का ऑक्सीजन प्लांट तैयार है । इसी प्रकार से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं । आने वाले समय में प्रदेश के सभी 135 पीएचसी और सीएससी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!