हेलीमंडी क्षेत्र में बताया सोशल डिस्टेंस का क्या है महत्व.
विभिन्न मार्केट में बिना मास्क वाले लोगों को बांटे गए मास्क.
कोविड-19 को कैसे हराया जाए इसके बताएं गए उपाय

फतह सिंह उजाला

पटौदी ।   कोरोना कोविड-19 जैसी महामारी पर सामूहिक प्रयासों के अब बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं । शहर से लेकर देहात तक माइक्रो लेवल पर किए जा रहे सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है कि अब आम जनमानस भी जागरूक हो रहा है । वही पॉजिटिव केस के मामलों में भी निरंतर गिरावट दर्द की जा रही है ।

इसी कड़ी में गुरुग्राम की सिविल डिफेंस टीम और हेलीमंडी की सिविल डिफेंस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से पटौदी विधानसभा क्षेत्र के हेलीमंडी नगरपालिका इलाके में विशेष रुप से आम जनमानस को कोविड-19 से बचाव के संदर्भ में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। सिविल डिफेंस टीम के गुरुग्राम से राजवीर, देवेंद्र सिंह, अमित कुमार के नेतृत्व में हेलीमंडी नगर पालिका क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता अभियान का आरंभ पटौदी रेलवे स्टेशन परिसर और स्थानीय हेली मंडी पुलिस चैकी के पास से आरंभ हुआ । इस मौके पर विशेष रुप से विजय सिंह , राजीव सैनी, कपिल, अफलातून, राहुल ,रवि कुमार , जावेद , अफलातून, ईशान गुप्ता अपने हाथों में कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के स्लोगन की प्रचार सामग्री भी लिए हुए थे ।

इस मौके पर बाजार में डाकघर में, दुकानों पर जहां कहीं भी अनावश्यक रूप से ग्राहकों की भीड़ या फिर बिना मास्क पहने हुए लोगों को देखा गया । ऐसे तमाम लोगों को कोरोना कॉविड 19 के दुष्परिणामों के विषय में बेहद सरल शब्दों में समझाते हुए स्वयं के लिए, परिवार के लिए, समाज के लिए और राष्ट्र के लिए सभी सुरक्षा उपाय के साथ साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए समझाया गया। विशेष रुप से मजदूर वर्ग और रेहड़ी पटरी वाले छोटे दुकानदारों को बताया गया कि मास्क पहनने का सबसे अधिक क्या फायदा और महत्व है । सिविल डिफेंस टीम के सदस्यों के द्वारा ऐसे लोगों को मांस्क वितरित किए गए, जिनके चेहरे पर कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत उपयुक्त मास्क नहीं थे । हेलीमंडी में ही डाकघर में काउंटर पर लगी भीड़ को देखते हुए सिविल डिफेंस टीम के सदस्यों ने डाकघर के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ काउंटर पर मौजूद लोगों से भी अनुरोध किया गया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक तय दूरी को बनाकर रखा जाए।

सिविल डिफेंस टीम के देवेंद्र सिंह और विजय सिंह ने बताया कि अभी तक जिला गुरुग्राम में करीब 20 अलग-अलग जोन में इस प्रकार के जन जागरूकता अभियान चलाए जा चुके हैं। इस अभियान के लिए विशेष रूप से ऐसे स्थानों का प्राथमिकता से चयन किया जाता है जिन इलाकों से यह जानकारी सामने आती है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने में लोगों के द्वारा अनदेखी करते हुए लापरवाही भी की जा रही है। सिविल डिफेंस टीम का मुख्य काम आम जनमानस को जागरूक करना है, विशेष रूप से ऐसे शहरों के बाजारों का प्रमुखता से चयन किया जाता है जहां पर खरीदारी के लिए ग्रामीण इलाके से लोग अधिक पहुंचते हैं। सिविल डिफेंस टीम के द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान स्पष्ट रूप से लोगों को चेतावनी भी दी गई की कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सका है । ऐसे में सभी व्यक्ति ,छोटे बड़े दुकानदार ,खरीदारी के लिए आने वाले महिला पुरुष व अन्य सभी लोग थ्री लेयर मास्क का अवश्य इस्तेमाल करें । थ्री लेयर मस्क कोविड-19 के हवा में मौजूद वायरस को मानव शरीर में प्रवेश करने से रोकने में सबसे अधिक कारगर और सक्षम साबित हो रहा है। 

error: Content is protected !!