संक्रमित पुलिस कर्मियों से बातचीत कर पुलिस अधीक्षक ढांढस बंधाते हुए कहा हर सम्भव मदद के लिए तैयार हूं, चिंता ना करें चरखी दादरी जयवीर फोगाट पुलिस अधीक्षक ने जिले के कोरोना संक्रमण से संक्रमित पुलिस कर्मचारियों से फोन पर बातचीत कर मनोबल बढाया। पुलिस कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उपचार में किसी प्रकार की कोई कमीं नहीं आने दी जाएगी। यदि किसी कर्मचारी को कोई उपचार संबंधी समस्या है तो वह बेहिचक बताए उसकी हर संभव मदद की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कर्मचारियों को डयुटी के दौरान विभिन्न प्रकार से लोगो का सामना करना पडता है। इसके कारण संक्रमित होने की संभावना अधिक होती है। कर्मचारियों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। होम आइसोलेट किए गए, कर्मचारियों की सुविधा व किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है । Post navigation कोविड-19 महामारी के दौरान नकली ऑक्सीमीटर ऐप्स से आमजन रहे सावधान – पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने ली कांग्रेस टास्क फोर्स की दूसरी बैठक