कोविड-19 के निर्देशों की अवेहलना करने पर किया मामला दर्ज। चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 14 मई – ,कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार की ओर से घोषित महामारी अलर्ट-सुरक्षित रखने के लिए जिले में कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। इसे सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी विभागों की अलग-अलग टीमें गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन द्वारा गठित टीमें समय समय पर आवश्यक (जरुरी) सामान की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर जैसी जरूरी सामान को चैक करने में लगी हुई है। साथ ही शहर में बार बार प्रशासन द्वारा चैताया जा रहा है कि अगर कोई भी कोविड नियमों का उल्लघंन करेगा तो सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी मुहिम के तहत सीटीएम अमित मान, डीएसपी बली सिहँ ने संयुक्त टीम द्वारा शंकर कालोनी में स्थित प्रान्स स्टोर ( प्रान्स किरयाणा की दुकान) के अन्दर भीड़ करने व लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशों की अवेहलना करने पर किया मामला दर्ज। सीटीएम अमित मान, डीएसपी बली सिहँ की संयुक्त टीम द्वारा शंकर कालोनी में दुकान मालिक पंकज कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी वार्ड न0 2 शंकर कालोनी चरखी दादरी द्वारा प्रान्स किरयाणा की दुकान का आधा शटर गिराकर, दुकान के अन्दर भीड़ करने, राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 व धारा 144 द0प्र0सि0 की अवेहलना करने पर अभियोग न0 118 दिनांक 13.05.21 धारा 188, 269, 270, 271 भा0द0स0, 51 DM Act के तहत थाना शहर दादरी में अंकित कर कार्यवाही जारी। Post navigation एक हाथ से देने से पहले दूसरे हाथ से किसानों की जेब ढीली कर रहे प्रधानमंत्री संयुक्त परिवार यानि की शक्ति, समाज व देश को मजबूत बनाएं : मंजू वत्स