वायरल वीडियो, भावुकता या साजिश ?

रेवाड़ी,12 मई (पवन कुमार )I दो दिन पूर्व रेवाड़ी में एक फ़ौजी का विडिओ वायरल हुआ जिसमें वह अपने करोना पीड़ित भाई के लिए 70 हज़ार में ऑक्सीजन ब्लैक में लेने के कारण गुडगाँव लोकसभा सांसद राव इंद्रजीत पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहा था और यहां तक कह गया कि वो राव इंद्रजीत को गोली मार दे I उस अज्ञात फ़ौजी के खिलाफ रामपुरा थाने में FIR दर्ज करा दी गई I फ़ौजी कि विडिओ के कई पहलू हो सकते है I

एक तो वह भावुकता वश यह कह गया,दूसरा सांसद राव इंद्रजीत को बदनाम करने कि साजिश और तीसरा पहलू यह है कि वह सच बोल भी रहा है या उससे बुलवाया गया है I इस लिए FIR तो दर्ज करवानी चाहिए ताकि उस फ़ौजी कि असलियत सामने आ सके I अगर फ़ौजी राव इंद्रजीत को जान से मरने कि मनसा रखता है और यह कदम राव इंद्रजीत को बदनाम करने के लिए किया है तो कानूनी करवाई होनी चाहिए और अगर उस फ़ौजी ने यह बात भावुकता वश निकल गई है तो इस मामले को नजर अंदाज़ कर देना चाहिए, जैसे वह स्वामी सम्पूर्णानंद को नज़र अंदाज़ करते आये है I

आपको याद करा दे ये वो ही स्वामी सम्पूर्णनानंद है, जिन्होंने अपने भाई सुनील मूसेपुर को हराने में कहीं कसर नहीं छोड़ी और सुनील मूसेपूर जितने वोटो से हारे है ,उतना तो स्वामी संपूर्णआनंद ने नुक्सान किया ही है I वे आज भी राव इंद्रजीत के खिलाफ जम कर फैसबुक पर प्रचार कर रहे है,परंतु राव इंद्रजीत स्वामी सम्पूर्णआनंद के आरोपों को नजरअंदाज़ करते आ रहे है I राव साहब या तो सुनील मूसेपूर का भाई समझ कर नज़र अंदाज़ करते आये है या फ़िर राव साहब के पास स्वामी सम्पूर्ण आंनद के आरोपों का कोई जवाब नहीं है I

You May Have Missed

error: Content is protected !!