रेवाड़ी, 12 मई 2021 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने सोशल मीडिया पर एक कथित फौजी के वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री मंत्री राव इंदरजीत सिंह के प्रति प्रयोग किए अभद्र शब्दों व गोली मारने की धमकी पर राव साहब के निजी सचिव द्वारा रामपुरा पुलिस थाने में दर्ज करवाई एफआईआर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राव साहब को बड़ा दिल दिखाकर इस एफआईआर को वापस लेकर कथित फौजी को माफ कर देना चाहिए1 विद्रोही ने कहा यह सर्वविदित है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व उनके परिवारजनों को अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भर्ती होने पर बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है1 वही यदि कोई किसी तरह अस्पताल में बैड पाने में सफल हो भी गया तो आक्सीजन व जीवनदायिनी दवाओं की कमी से जिस तरह कोरोना संक्रमित परिवार को जूझना पड़ रहा है यह बताने की जरूरत नहीं है1 जिस कथित फौजी का वीडियो वायरल हुआ है वह भी अपने कोरोना संक्रमित छोटे भाई के इलाज के लिए आक्सीजन न मिलने से परेशान है1 और वह वायरल वीडियो में गुरुग्राम से 70 हजार रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की बात कर रहा है1 जिसका भाई, माता-पिता, बेटा परिजन कोरोना संक्रमण में आक्सीजन, दवा, इलाज के अभाव में मरणासन्न हो या मर गया हो उसकी मानसिक स्थिति का कोई भी सहज अनुमान लगा सकता है1 ऐसी परिस्थितियों में मानसिक दबाव में कथित फौजी ने वीडियो वायरल करके अपने दिल की भड़ास निकालकर स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग कर दिया व उत्तेजना, तनाव में राव परिवार को गोली मारने की धमकी दी है1 विद्रोही ने कहा ऐसा आचरण घोर निंदनीय व अस्वीकार्य है1 पर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि कथित फौजी ने किन परिस्थितियों व मानसिक दबाव में उक्त धमकी दी होगीं1 इस कठिन समय परअच्छे से अच्छा व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खोकर कुछ भी कह सकता है, जिसे क्षणिक उत्तेजना ही समझा जाना चाहिए1 राव साहब के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग करने व गोली मारने की धमकी देने वाले कथित फौजी को भी सामने आकर अपना परिचय देकर अपनी गलती को स्वीकार करके राव साहब से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए1 वही विद्रोही ने राव साहब से भी आग्रह किया कि वे परस्थितियों को समझकर, बड़ा दिल करके इस कथित फौजी को माफ करें व अपने निजी सचिव को रामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को वापस लेने का निर्देश देकर इस मामले को और अधिक तूल न दे1 Post navigation लगातार छह बार विधायक रहने पर भी रेवाड़ी रहा जहां का तहां वायरल वीडियो, भावुकता या साजिश ?