कप्तान अजय यादव के शासन काल में रेवाड़ी में दो हजार से 20000 पार होसकता है मुस्लिम वोट बैंक I

पवन कुमार

रेवाड़ी,11 मईI अहीरवाल कि राजनीति में एक परिवार ऐसा भी ही है,जिसने हमेशा रामपुरा हाउस को टक्कर देने का असफल प्रयास किया है,लेकिन वह रामपुरा हॉउस के सामने अधिकांश बोना ही साबित हुआ,जिसे कप्तान अजय यादव कहते है,लेकिन वह रेवाड़ी विधानसभा तक ही सिमट कर रह गये I विधायक राव अभय सिंह के पुत्र विधायक और पूर्व मन्त्री कप्तान अजय यादव को रेवाड़ी विधायक रघुयादव कि गलतीयों का फायदा मिला I रघु यादव का विधायक पद से ईस्तीफा देना या इनलो से निकाला जाना कप्तान अजय यादव के लिए फायदेमंद रहा और रघुयादव कि एक गलती कप्तान अजय यादव के लिए वरदान साबित हुई I उस समय रघु यादव और कर्नल रामसिंह जहां राव बीरेंद्र सिंह को टक्कर देने की जी तोड़ कोशिश कर रहे थे,वहीं युवा कप्तान अजय यादव खामोशी से राजनीति में अपनी जगह बनाता जा रहे था और जैसे ही रघु यादव का इनलो से पत्ता साफ हुआ और माध्यवर्ती चुनाव हुए जिसमें कप्तान अजय यादव कांग्रेस से टिकट ले आये और पहली बार रेवाड़ी विधायक बने, लेकिन अब तक रेवाड़ी विधानसभा से आगे नहीं बढ़ पाये और 1988 से लगातार 2014 तक 6 बार विधायक रहे I

कप्तान अजय यादव के राजनीति में प्रवेश के छह-सात साल तो ठीक और बिना प्रयासों के निकल गये पर 1996 के आते-आते वे राजनीति के कूटनीतिज्ञय नेता बन गये और 1996 में भाजपा को मजबूत होते देख उन्होंने मुस्लिम वोट बैंक बढ़ाने पर जोर दिया I रेवाड़ी में 1996 से पहले 2000 से कम मुस्लिम थे Iजो अब बढ़ते-बढ़ते अब 20000 के पार हो सकते है, जिनकी एक जुटता कांग्रेस को ही समर्थन देगी I अगर रेवाड़ी में मुस्लिम वोट बैंक बढ़ रहा है तो कहीं ना कहीं कप्तान अजय का ही हाथ है क्योंकि कांग्रेस का हाथ हमेशा मुसलमानों के साथ ही रहा हैं और आने वाले समय में इनकी तायदाद और बढ़ेगी जो अहीरवाल के भविष्य के नेताओं के लिए संकट बनेगा I रेवाड़ी से अहीर उम्मीदवार को चुनाव लड़ना मुश्किल हो जायेगा I

अजय यादव के लगातार 6 बार जीत का एक कारण मुस्लिम वोट बैंक भी है तथा दूसरा कारण यह है कि उन्हें पता है कि चुनाव के समय रेवाड़ी कि पब्लिक को क्या चाहिए और तीसरा कारण किसी के जन्म-मरण पर भनक लगते ही पहुंच जाना I रेवाड़ी कि पब्लिक को इससे मतलब नहीं कि उनके इलाके में कितना विकास हुआ है या होना हैं I आज रेवाड़ी जिले में जो मुसलमानो का वोट बैंक बढ़ रहा है, उसमें कहीं ना कहीं कप्तान अजय यादव का हाथ रहा है I कप्तान अजय चाहे विकास कराने के मामले में विफल रहे हो पर पब्लिक के बीच में हमेशा सक्रिय रहे है और जिसका उदहारण ये है कि अपने पुत्र चिरंजीव राव को विकट परिस्थिति में भी रेवाड़ी विधायक बनाने में काम याब रहे है I चिरंजीवी राव से अभी जनता कुछ उम्मीद भी नहीं कर सकती कि वह कुछ करे या करा सके I

चिरंजीव राव के विधायक बनने के बाद रेवाड़ी में बिहारियों के आगमन में जरूर ईजाफा होने के आसार बढ़े है, जो चिरंजीव के लिए आगे फायदेमंद होगा I अगर कप्तान अजय यादव यह सोचते है कि वे लोकसभा के चुनाव में राव इंद्रजीत को पटकनी देंगें तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है,बेशक़ भाजपा धूल का फूल साबित हो I नि:संदेह राव साहब के भाव गिर रहे है पर कप्तान अजय के तो लोकसभा में भाव है ही नहीं है I कप्तान एक मामले में राव इंन्द्रजीत से आगे निकल गये कि उन्होंने अपने राजनैतिक उत्तराधिकारी चिरंजीव राव को विधायक बना दिया और इस मामले में राव इंद्रजीत अभी तक विफल ही रहे है I

अभी चुनाव दूर है, अहीरवाल के दिग्गजो को अगर राजनीति में रहना है तो जनता कि भावनाओं का ख्याल करके जनता के बीच रहना होगा अन्यथा जनता सबक सिखाना भी जानती हैं I

error: Content is protected !!