रेवाड़ी,11 मई 2021- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि रेवाड़ी सहित प्रदेश के गांवों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है1 और भाजपा-जजपा सरकार इसे रोकने के लिए ठोस, प्रभावी कदम उठाने की बजाय केवल बयानबाजी व दावों तक सीमित है1 विद्रोही ,ने कहा रेवाड़ी जिले की निमोठ गांव में मौतों की सिलसिला कई दिनों से मीडिया में सुर्खियों में होने के बाद भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने इस गांव में आरटी पीसीआर टेस्ट नहीं करवाएं1 सरकार-प्रशासन का यह रवैया बताता वह गांवों में फैलते कोरोना संक्रमण मामलो को छुपाना दबाना चाहती है और ग्रामीणों को राम भरोसे छोड़ रही है1 

 पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण जांच के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट में कमी की जा रही है वही जो टेस्ट किए हैं उनकी रिपोर्ट देने में जानबूझकर देरी की जा रही है1 ताकि कोरोना संक्रमण आंकड़ो को छिपाया, दबाया जा सके1 भाजपा सरकार का जोर कोरोना बचाव पर प्रभावी, ठोस कदम उठाने बजाए संक्रमण, मौतों के आंकड़ों को छिपाने में ज्यादा है1

विद्रोही ने कहा गांव में ठीक से लोकडाउन व कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो इसके पुख्ता प्रबंध करने की जरूरत है1 सरकार को प्रदेश के हर गांव में कोरोना बचाव के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने चाहिएं1 वही गांव में तैनात, एएनएम, आशा वर्कर को 24 घंटे गांव में अपने हेडक्वार्टर पर उपस्थित रहने का कड़ाई से निर्देश दें1 हर गांव में  कोरोना संक्रमण टेस्ट करवाए जाए व हर गांव में पंचायतों से आइसोलेशन सैंटर बनवाएं जाए1 प्रदेश में हर पांच से 10 गांव के बीच एंबुलेंस या अन्य वाहनों की व्यवस्था हो ताकि कोरोना मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने व प्राथमिक इलाज देने में देरी न हों1 

विद्रोही ने हरियाणा सरकार से मांग की कि कोरोना संक्रमण के गांवों में फैलने के मद्देनजर सरकार को ज्यादा फोकस गांव में संक्रमण को रोकने व कोरोना संक्रमित को चिन्हित करके उनका समुचित इलाज करवाने पर होना चाहिए! वही विद्रोही ने मांग की कि प्रदेश के हर नागरिक को कोरोनावायरस वैक्सीन टीके गांव-गांव, मोहल्लो में जाकर लगाने की रणनीति को और पुख्ता करने की जरूरत है1

error: Content is protected !!