भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। जिला रेवाडी की फिदेडी जेल मे बने कोविड केयर सैन्टर से भागे 13 कैदीयो मे से 5 कैदीयो को थाना सदर रेवाडी पुलिस ने काबू कर लिया है। ये कैदी गत 8/9 मई कि रात को फरार हुए थे। पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने मामलो को गंभीरता से लेते हुए फरार हुए कैदियो को काबू करने के लिए अलग अलग टीमे गठित की थी। काबू किए गए कैदियो की पहचान नविन शर्मा उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी म.न. 90 आन्नद विहार, दादी की फाटक थाना झोडवाडा जिला जयपुर, अजीत उर्फ नेता पुत्र सुरजबली निवासी बगडी बसाटा थाना शंकरगढ जिला इलाहाबाद, राजेश उर्फ कालिया पुत्र राजकुमार निवासी नांगल काठा जिला महेन्द्रगढ, आशीष पुत्र मिथुन निवासी काठूवास थाना मांढण जिला अलवर व अभिषेक पुत्र गोकलेन्द्र निवासी फ्रासखाना नारनौल के रुप मे हुई है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक यशंवत सिंह ने बतलाया की गत 08/09 मई की रात को जिला रेवाडी मे फिदेडी जेल मे बने कोविड केयर सैन्टर से कुल 13 कैदी लोहे का दरवाजा काटकर कपडे की रस्सी बनाकर जेल कि छत पर चढकर जेल के पिछे से कुदकर फरार हो गए थे। कैदीयो के भागने कि सुचना मिलने पर थाना सदर पुलिस मोके पर पहुंची तथा पुलिस अधीक्षक जेल रेवाडी कि शिकायत पर थाना सदर रेवाडी मे मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। जांच के दोरान स्वंय पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैदियो को काबू करने के लिए अलग अलग टीमे गठित कि थी। मामले मे थाना सदर रेवाडी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भागे गए कुल 5 कैदियो को काबू कर लिया है। काबू किए गए कैदियो मे से नविन शर्मा उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी म.न. 90 आन्नद विहार, दादी की फाटक थाना झोडवाडा जिला जयपुर, अजीत उर्फ नेता पुत्र सुरजबली निवासी बगडी बसाटा थाना शंकरगढ जिला इलाहाबाद को माननीय अदालत के आदेशानुसार कोविड केयर सैन्टर मे भेज दिया है। Post navigation गवर्नेंस ठीकरा सिस्टम पर और बचाव नरेन्द्र मोदी का ? सर ! पेशेंट के अटेंडेंट के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था करवाओ प्लीज