हरियाणा चुनाव में हारे कांग्रेस उम्मीदवारों ने गिनाए हार के कारण सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस, बैठक में नहीं आए शैलजा समर्थक अशोक कुमार कौशिक हरियाणा में विधानसभा चुनाव हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों ने शनिवार को दलाल कमेटी के समक्ष पेश होकर अपनी हार के कारण बताए। दिलचस्प बात यह रही कि इस बैठक से जहां सैलजा समर्थित उम्मीदवारों ने दूरी बनाए रखी वहीं हुड्डा गुट के भी कई हारे हुए उम्मीदवार नहीं आए। बैठक में शामिल होने के लिए कुल 53 उम्मीदवारों को बुलाया गया था लेकिन इस बैठक में केवल 39 उम्मीदवार ही पहुंचे। हरियाणा विधानसभा चुनाव में हारे कांग्रेस प्रत्याशियों ने फिर सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय कमेटी की शनिवार को नई दिल्ली में हुई दूसरी बैठक में हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों से फीडबैक लिया गया। उनसे जुटाए सबूतों को आलाकमान को सौंपा जाएगा। फैसला लिया गया कि चुनाव परिणाम के विरुद्ध पार्टी सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। बैठक में नहीं पहुंचे शैलजा के समर्थक उम्मीदवार बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, हरियाणा मामलों के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल मलिक व पूर्व मंत्री आफताब अहमद भी मौजूद रहे। बैठक में शैलजा समर्थक दो उम्मीदवार असंध से शमशेर सिंह गोगी व हिसार से रामनिवास राड़ा नहीं पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस मीटिंग के बाद सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ईवीएम के दुरुपयोग से लेकर चुनाव में बरती गई सभी प्रकार की अनियमितताओं के सबूत जुटाए गए हैं। हरियाणा कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने कहा कि बैठक अच्छे तरीके से हुई है जिसमें लगभग सभी उम्मीदवार आए हैं। चुनाव में किस तरह की अनियमतताएं रहीं, इसको लेकर बातचीत की गई। उम्मीदवारों से सबूत लिए गए हैं। कुछ सबूत हम लेंगे, जिनके पास जो आधार है, वह मुहैया करवाएगा। आठ सदस्यों वाली कमेटी अलग मीटिंग करना चाहेगी तो कर सकती है। हम इस मीटिंग की रिपोर्ट हाईकमान को देंगे। इसके बाद पार्टी इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भी जाएगी। सरकार ने अधिकारियों का किया दुरुपयोग- दलाल मीटिंग के बाद कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल ने कहा कि एक-एक कर सभी नेताओं से हार के कारण पूछे गए हैं। मौजूदा सांसदों से भी राय मांगी गई। सभी हमारे संपर्क में हैं। दलाल ने कहा कि अब रिपोर्ट हाईकमान को दी जाएगी। इसके बाद कोर्ट जाएंगे। करण सिंह दलाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनाव के दौरान अधिकारियों का दुरुपयोग किया है। कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल ने बताया कि बैठक में सभी नेताओं से एक-एक करके हार के कारण पूछे गए। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस का चुनाव था, लेकिन अचानक रातों-रात चुनाव बदल गया। चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अधिकारियों का दुरुपयोग किया है। सभी नेताओं ने चुनाव में गड़बड़ी की बात कही है। इसके अलावा किसी और मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। अब रिपोर्ट हाई कमान को दी जाएगी। इसके बाद कोर्ट जाएंगे। Post navigation अरबों रुपये कर दिए खर्च फिर भी पीने को नहीं मिल रहा शुद्ध पानी: कुमारी सैलजा भारत को पुनः: विश्व गुरु बनाने के लिए महर्षि दयानंद की शिक्षाओं को अपनाने की जरूरत : मुख्यमंत्री