डीसी अजय कुमार ने दी जानकारी, सोहना, फरुखनगर, जाटौली मंडी व खोड़ में बनाए गए गेंहू के लिए खरीद केंद्र

डीसी ने की किसानों से अपील, मंडियों में अपनी उपज को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके लाए ताकि फसल का मिल सके उचित मूल्य

जिला की मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम, जिला में पहले से जारी सरसों की खरीद

गुरुग्राम, 31 मार्च। रबी सीजन 2024-25 के तहत सरसों की जारी खरीद के साथ ही मंगलवार पहली अप्रैल से जिला की मंडियों में गेंहू की आवक व खरीद शुरू हो जाएगी। जिला में गेंहू की फरुखनगर, जाटौली व सोहना मंडी में सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। इसके साथ ही पटौदी के समीप खोड़ में भी गेंहू के लिए खरीद केंद्र बनाया गया है।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत जिला के किसान इन खरीद केंद्रों पर अपनी उपज लेकर आए। किसान मंडी में अपनी उपज अच्छी तरह साफ कर व सुखा कर लाए ताकि उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि जिला की मंडियों में उपज लेकर आने वाले किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है। किसानों के लिए बैठने, शौचालय, पीने के पानी आदि उचित व्यवस्था की गई है।

इन एजेंसियों द्वारा की जाएगी खरीद
हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के क्षेत्रीय प्रशासक आशुतोष राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अनाज मंडी फरुखनगर मे गेंहू की सरकारी खरीद हरियाणा राज्य वेयरहाउस कार्पोरेशन तथा जाटौली व सोहना अनाज मंडी मे गेंहू की सरकारी खरीद सप्ताह मे तीन दिन हैफेड द्वारा व तीन दिन हरियाणा राज्य वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त मार्किट कमेटी पटौदी के अंतर्गत खरीद केंद्र खोड़ मे भी गेंहू की सरकारी खरीद हैफेड द्वारा की जाएगी।

जिला में सरसों की 78,125 मीट्रिक टन हुई खरीद
क्षेत्रीय प्रशासक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिला में सरसों के लिए तीन मंडियों नामत: जाटौली मंडी, सोहना व फरुखनगर में खरीद केंद्र बनाए गए है। इन खरीद केंद्रों पर अब तक 78125 मीट्रिक टन सरसों की सरकारी खरीद की जा चुकी है तथा लगभग 40000 मीट्रिक टन सरसों का उठान का कार्य भी पूरा हो चुका है। जिले की सभी मंडियों में खरीद व्यवस्था से संबंधित तैयारिया पूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!