युवा जेजेपी नेता सम्राट यादव ने की डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से वर्चुअल मीटिंग

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । हरियाणा गठबंधन सरकार में शामिल जजपा व भाजपा के स्थानीय नेताओं ने आज वर्चुअल मीटिंग करके अपने अपने नेताओं को समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच युवा जेजेपी नेता सम्राट यादव ने मंगलवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से वर्चुअल मीटिंग की और इसे फेसबुक पर शेयर किया। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम को बताया कि क्षेत्र के लोगों को इस समय अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी ऑक्सीजन सिलेंडरों को रिफिल करवाने की है।

 सम्राट ने डिप्टी सीएम को बताया कि जिन लोगों के मरीज आईसीयू में दाखिल हैं, उन्हें अपने मरीजों का हालचाल पता करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए सीएमओ की ओर से एक हेल्प डेस्क की स्थापना कराई जाए। हेल्प डेस्क के माध्यम से मरीजों के परिजनों को मरीज की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाए। उन्होंने डिप्टी सीएम को मरीजों के परिजनों के समक्ष आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। दुष्यंत चौटाला ने सम्राट यादव को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी की प्रथम बैठक वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना काल में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विधिवत रूप से जानकारी दी। वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। 

बैठक में गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ऑक्सीजन, रेडमीशिविर इंजेक्शन, एंबुलेंस की व्यवस्था के बारे में खुलकर डाटा के साथ जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया की सरकार ने 700 एमबीबीएस के छात्रों को भी अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ मरीजों की सुरक्षा में लगाया गया है। सामाजिक संगठनों व पार्टी के पदाधिकारियों से प्रदेश के अस्पतालों में खाने की व्यवस्था सुचारू रूप से करने की अपील की गई। 

पार्टी द्वारा चलाई जा रही सेवाओं को लेकर वैक्सीनेशन के लिए डा.कमल गुप्ता, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए निवर्तमान महासचिव और सांसद संजय भाटिया, प्लाज्मा के लिए युवा मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष यादव, हेल्पलाइन के लिए संजय शर्मा, किसानों को मंडी में सैनिटाइजर व मास्क वितरण के लिए समय सिंह भाटी, खाद आपूर्ति के लिए संदीप जोशी एवं वेद पाल एडवोकेट ने अपनी अपनी रिपोर्ट बताई।

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व सभी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की। वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पार्टी में लोगों की सेवा करने का आह्वान किया।
जिला महेंद्रगढ़ से नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कोरोना काल  में वेंटिलेटर की व्यवस्था व जागरूक अभियान के बारे में अपना सुझाव रखा।

प्रदेश मंत्री मनीष मित्तल ने कहा कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक सीटी स्कैन सभी सरकारी हॉस्पिटल में दिलवाई जाए व सामाजिक संस्थाओं को किचन की व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी गांववासियों को वैक्सीनेशन में शामिल होने व गांव में सामूहिक रूप में  हुक्का न पीने व ताश ना खेलने का आग्रह किया। 

केमिस्ट एसोसिएशन की मदद से सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए कहा। वही जिला भिवानी के प्रभारी होने के नाते भाजपा जिला भिवानी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश नवनियुक्त पदाधिकारियों की मांग व सुझावों को गंभीरता से लेकर प्रयास करने के लिए कहा।

 वहीं बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, स्वास्थ्य व गृहमंत्री अनिल विज, संगठन महामंत्री रविंदर राजू, सत्य प्रकाश जरावता विधायक पटौदी और दीपक मंगला विधायक पलवल व सभी पार्टी के पदाधिकारी वर्चुअल बैठक में मौजूद रहे और सभी ने अपने अपने सुझाव रखे।

error: Content is protected !!