आदमपुर डाढ़ी के ग्रामीणों का जत्था खाद्य सामग्री लेकर टिकरी बॉर्डर के लिए हुआ रवाना

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

उपमंडल के गांव आदमपुर डाढ़ी से ग्रामीणों का एक जत्था टीकरी बॉर्डर के लिए खाद्य सामग्री लेकर जगरूप आर्य व रामकिशन के नेतृत्व में जत्था सुबह दस बजे रवाना हुआ। इस अवसर पर आचार्य देवी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में भी सभी धरने इसी तरह चलते रहेंगे व सभी गांवों से लगातार खाद्य सामग्री धरनों पर पहुंचती रहेगी।                    

उन्होंने कहा कि आज जो कोरोनावायरस इतना विकराल रूप धारण कर रहा है इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। जब कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे रही थी उस समय मोदी व उसकी पूरी सरकार देश की प्रवाह ना करके बंगाल चुनावों में रात दिन एक कर रही थी। उस समय चुनाव में जितनी ताकत लगा रखी थी उसे भी आधी ताकत मोदी सरकार कोरोना रोकने पर लगाती तो आज देश ही यह हालात नहीं होती। मोदी ने इस समय यह सिद्ध कर दिया है कि यह देश का प्रधानमंत्री ना होकर चंद पूंजीपतियों व केवल भाजपा का ही चौकीदार है।                              

 इस दौरान जत्थे में देवी सिंह, ओमप्रकाश, अनीता, ईश्वर पहलवान, कालिया, जगरूप आर्य, रामकिशन, हवासिंह सरपंच, हेमेन्द्र उर्फ पप्पू, राजेश इत्यादि ने दिल्ली के लिए कूच किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!