प्रशासन द्वारा कलाकार को धर्मराज के रूप में शहर भर में मास्क वितरित करवा चलवाया जनजागरूकता अभियानधर्मराज के रूप में दीपक ने नागरिकों को जागरूक करते हुए बाजार में मास्क किए वितरित। चरखी दादरी जयवीर फोगाट 2 मई। कोविड महामारी का सामना करने के लिए जनजागरूकता और जनसहयोग का होना अति आवश्यक है। हर एक नागरिक को संक्रमण से बचने के लिए प्रति पल मुस्तैद रहना होगा। कोरोना जागरूकता अभियान की श्रृंखला में आज उपायुक्त राजेश जोगपाल ने दीपक नामक कलाकार को धर्मराज के रूप में मास्क सौंपते हुए यह बात कही। धर्मराज का शहर की सडक़ों पर निकलने का यही अर्थ है कि आपने अपना ध्यान नहीं रखा तो धर्मराज के समक्ष जाना पड़ सकता है। कोरोना वायरस ही आज हमारे बीच में साक्षात काल बनकर खड़ा है। इसलिए मास्क पहनें और सामाजिक दूरी की पालना करते रहें। उपायुक्त ने कहा कि घर में रहते हुए भी सभी महिला, पुरूष, बच्चे बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना से रक्षा के लिए जल्दी ही जिला में हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीन लगाने के अभियान की शुरूआत की जाएगी। अब 18 साल व इससे अधिक आयु के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय रामफल भी उपस्थित थे। धर्मराज के रूप में दीपक ने नागरिकों को जागरूक करते हुए बाजार में मास्क वितरित किए। Post navigation फौगाट सांजरवास के ग्रामीण खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे टिकरी बॉर्डर कोरोना पीड़ितों के लिए युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत