चरखी दादरी जयवीर फोगाट

सर्वजातीय खाप फौगाट-19 द्वारा समय-समय पर टिकरी बॉर्डर पर धरनारत किसानों के लिए पहुंचाई जा रही इसी के चलते आज खाद्य सामग्री के छठें चरण की कड़ी में गांव फौगाट सांजरवास के ग्रामीण चौ0 चन्द्रपाल फौगाट, चौ0 जयपाल सरपंच, चौ0 रमेश फौगाट, चौ0 नरेन्द्र लाकड़ा, चौ0 अमित कुमार, परमजीत पुनिया आदि 60 लीटर दूध, एक क्विंटल हरी सब्जियां, 100 लीटर लस्सी, 50 किलो आटा आदि खाद्य सामग्री लेकर दिल्ली टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए। रसद ले जाने वाले ग्रामीणों को खाप फौगाट-19 के सचिव सुरेश फौगाट ने हरी झण्ड़ी दिखाते हुए अपने संदेश में कहा कि सरकार किसानों को कोरोना का डर दिखाकर उठाना चाहती है, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव करते हुए खाप फौगाट-19 तब तक किसानों के साथ खड़ी रहेगी जब तक तीनों कृषि कानून वापिस नहीं लिए जाते है। खाप फौगाट प्रधान बलवंत सिंह फौगाट ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं से लेकर देश के अन्य हिस्सों में किसानों के विरोध प्रदर्शन तभी समाप्त होंगे जब किसानों की मांगें पूरी की जाएंगी। यदि सरकार वास्तव में किसानों तथा मजदूरों और आम जनता के बारे में चिंतित है, तो उसे किसानों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए।

  

            

 

error: Content is protected !!