टीकाकरण न सिर्फ स्वयं, बल्कि अपने परिवार सहित करवाएं और साथ ही आस पड़ोस में प्रत्येक नागरिकों को भी करें जागरूक : सी.जे. एम शिखा यादव चरखी दादरी जयवीर फोगाट हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार इन दिनों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों द्वारा अनेक सामाजिक विषयों पर आधारित शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन समस्त गतिविधियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य दंड अधिकारी व सी जे एम शिखा यादव के मार्गदर्शन में करवाया जा रहा है। इसी कड़़ी में आज स्पेशल कैंप वर्ल्ड डे फार सेफटी एंड हैल्थ एट वर्क उपलक्ष्य में पैनल अधिवक्ता एवं दादरी बार एसोसिएशन पूर्व उपप्रधान नरेश कुमारी तथा सीनियर पीएलवी रोहताश शर्मा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों लघु सचिवाल, मुख्य बाजार, कालेज रोड, सेंट्रल बैंक आदि पर पहुंच कर प्रचार सामग्री की सहायता से आने जाने वाले राहगीरों, नागरिकों, किसानों, मजदूरों को कोविड वैक्सिनेशन के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील भी कि अगर इस महामारी को हराना है तो कोरोना टीकाकरण न सिर्फ स्वयं का बल्कि अपने परिवार सहित करवाएं और साथ में अपने आस पडोस, मौहल्ले में रहने वाले प्रत्येक नागरिकों को भी जागरूक कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित करवाने में योगदान दे। इसके अलावा उन्होंने स्पेशल कैंप वर्ल्ड डे फार सेफटी एंड हैल्थ एट वर्क अवसर पर संदेश देते हुए कि कोरोना महामारी के दौरान पर्यावरण प्रदूषण इसे और अधिक गंभीर बना रहा है। बिगड़ता हुआ पर्यावरण कही न कही सांस केरोगियों के लिए भी काफी दिक्कते पैदा कर रहा है। ऐसे में कुछ नासमझ लोग बिना यह जाने कि खेतों में फसल निकालने के बाद बचा हुई वस्तुएं धरती की उर्वरता को बढा सकती है उसे बोझ मान कर उसमें आग लगा देते है, जो कि पर्यावरण को दूषित कर रहा है। इसलिए मानवता तथा धरती की उर्वरता को बढाने के लिए ऐसे कदम न उठाए जाए। इस अवसर पर अधिवक्ताओं की टीम बलजीत सांगवान, राजबीर वर्मा, नरेंद्र फौगाट, दीपक श्योराण व सहायक रामबाबू शर्मा, धीरज जैन, मोहित शर्मा, राजू, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, संदीप शर्मा, नवीन कुमार, शिवम शर्मा, प्रदीप महराणा, कुलदीप फौजी, जयभगवान सैनी आदि उपस्थित थे। Post navigation मेडिकल कॉलेज के लेकर जनभावनाओं की कद्र करे सरकार सरकार बेरहम, विषम परिस्थितियों से जूझ रहे किसान