जिलाधीश गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम में बनाए गए कन्टेनमेंट जोन. गुरुग्राम पुलिस संबंधित संसाधनों सहित रहेगी तैनात. आवश्यक सेवा, निर्माण कार्य, उत्पादन यूनिट को दी छूट फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से जिलाधीश गुरुग्राम द्वारा मंगलवार को गुरुग्राम जिला में 51 मैक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन कन्टेनमेंट जोन के 500 गज के आसपास कोई भी दुकान, संस्थान नहीं खुलेंगे तथा इन जोन में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी। इन स्थानों (कन्टेनमेंट जोन) पर सिर्फ आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल, ग्रोसरी, खाने की वस्तुओं की होम डिलीवरी करने वाले होटलध्रेस्टोरेंट्स चल सकते हैं। इनके अतिरिक्त अन्य कोई भी दुकान व गतिविधियां बन्द रहेंगी। इन कन्टेनमेंट जोन के एरिया में यदि कोई निर्माण कार्य चल रहा है या कोई फैक्टरी जिसमें किसी भी प्रकार का उत्पादन का कार्य होता है तो उन पर भी यह नियम प्रभावी नहीं होगा अर्थात यह गतिविधियां चलती रहेंगी। इन सभी कन्टेनमेंट जोन में समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। यदि कोई भी व्यक्ति बेवजह मूवमेंट करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी थाना प्रबंधको को इस बारे आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि बिना मूवमेंट पास के कोई भी व्यक्ति इन स्थानों पर मूवमेंट ना करने पाएं तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान आदि 24 घंटे बंद रहेंगी। कन्टेनमेंट जोन में नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज करके व चालान करके सख्त कार्यवाही की जाएगी। Post navigation मकान में चोरी करने की वाले 02 शातिर काबू गुरुग्राम के वजीराबाद सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए टोकन जारी करने की प्रतिदिन की सीमा 100 से बढ़ाकर 200 करने का निर्णय