हांसी ,  17 अप्रैल । मनमोहन शर्मा

पुलिस अधीक्षक हांसी  नीतिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार व जिला भर में अवैध असला के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हांसी पुलिस ने बीते पखवाड़े 11 पिस्तौल अवैध व 17 जिंदा कारतूस बरामद करके 9 आरोपियों को जेल की सलाखों के बीच भेजने का काम किया हैI

 अवैध हथियार क्राइम के जनक होते हैं अगर अवैध हथियारों को समय रहते पकड़ लिया जाए तो अपराध व अपराधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है ।

 इसी कड़ी  में पुलिस जिला हांसी  ने अवैध हथियारों  को पकड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाकर अवैध असला पकड़ने की मुहिम तेज  की हुई है इसी कड़ी में पिछले 15 दिनों में पुलिस ने जोरदार अभियान चलाते हुए 11 अवैध पिस्तौल व 17 जिंदा कारतूस सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि इस तरह के  अवैध असला पकड़ने के  स्पेशल अभियान आगे भी जारी रहेंगे अपराधियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा  ।

error: Content is protected !!