नए 31 संक्रमितो सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6902 आज 7 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भारत सारथी/ कौशिक नारनौल 17 अप्रैल। जिला महेंद्रगढ़ में लगातार करुणा का सितम जारी है। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 31 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6902 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 7 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 6679 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिला में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 201 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 17 अप्रैल तक 157206 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 93044 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 183044 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 2371 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। नए कोरोना संक्रमित की सूची में आज ये नए संक्रमित सामने आए है। आज नए संक्रमण से ग्रसित लोगों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों के हैं। सिहोर-1, सतनाली बास-1, श्यामपुरा-1, पाथेड़ा-1, पटीकरा-1, ढ़ाणी आकोदा-1, गुढा-1, खटोटी खुर्द-1, बदोपुर -1, रामपुरा -1, कनीना-1, मोहल्ला माली टिब्बा नारनौल-1, मोहल्ला खरखड़ी नारनौल-1, सिंघाना रोड नारनौल-1, कैलाश नगर नारनौल-1, महेंद्रगढ़-2, बेवल-1, पाली-1, झूक-1, भगडाना-1, पालड़ी पनिहार-1, सिगड़ी -1, लावण -2,धौली-1, खारिया-1, जाट पाली-1, आजमनगर-1,दनचोली-1 तथा देवनगर रोड महेंद्रगढ़-1 से है। Post navigation ओम प्रकाश यादव ने नारनौल विधानसभा में 8 करोड़ 66 लाख रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास किया अटेली, महेंद्रगढ़ व नांगल चौधरी नगर पालिका की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन