चंडीगढ़,17 अप्रैल- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने नारनौल विधानसभा में 8 करोड़ 66 लाख रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास किया। श्री यादव ने बताया कि 6 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से नारनौल शहर में लगभग 26 हजार मीटर नई सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा, 2 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से नसीबपुर से खोड़मा सड़क के विस्तारीकरण के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि यह सड़क 18 फुट चौड़ी होगी जिसके बनने से हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर बसे गाँवों के लोगों को सर्वाधिक फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। नारनौल शहर के साथ साथ क्षेत्र के गॉवों का भी विकास हो रहा है। Post navigation हरियाणा सरकार ने कोविड-19 को देखते हुए निर्णय लिया की अधिकारी-कर्मचारी घर से काम कर सकेंगे अन्नदाता सड़कों पर है, केंद्र सरकार दोबारा शुरू करे बातचीत – दुष्यंत चौटाला