पौत्र जन्म पर गौशालाओं व नेत्रहीन विद्यालय को दिए पांच लाख रुपये दान

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। समीपवर्ती गांव नीरपुर निवासी महाशय जगदीश आर्य ने अपने पौत्र के जन्म के अवसर पर नेत्रहीन विद्यालय व विभिन्न गौशालाओं को 5 लाख रुपये का दान देकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरपुर निवासी महाशय जगदीश आर्य के पुत्र ईश्वरदान व पुत्रवधु रितु के घर पुत्र ने जन्म लिया। इस अवसर पर नवजात अंश के दादा महाशय जगदीश ने आडम्बरो से दूरी बनाते हुए छठी की रात के अवसर पर रविवार को  अनाथ गौशाला नारनौल, गोपाल गौशाला, गौ उपचार गौशाला व गांव शोभापुर गौशाला को एक-एक लाख रुपये का दान दिया। साथ ही नेत्रहीन कन्या विद्यालय नारनौल को भी एक लाख रुपये दान देकर समाज मे मिसाल पेश की।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, दान पुण्य करने से धन घटता नही बल्कि बढ़ता है। इस दौरान धर्मपाल ठेकेदार, डॉ कमल यादव,  राजकुमार नीरपुर, डॉक्टर दीपक, रोहताश मुंशी, राजू, रणजीत सिंह थानेदार आदि भी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!