युवाओं के संस्कारों से ही समाज का कल्याण निहित है: पहलवान वीरेंद्र शास्त्री

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। समीपवर्ती  बाबा रूपा दास स्कूल के प्रांगण में आर्य समाज बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान द्वारा आज यज्ञ का आयोजन किया गया। बढ़ती महामारी कोरोना एवं विश्व शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हुए यज्ञ में आहुती दी और महर्षि दयानंद सरस्वती के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।  नव युवकों एवं सज्जनों को सत्यार्थ प्रकाश वितरण किया गया।

 इस अवसर पर स्वामी गजानंद एवं प्राध्यापक रामकुमार आर्य ने महर्षि दयानंद सरस्वतीके जीवन की विवेचना की । प्रधान वीरसेन शास्त्री, जगदेव खरड़िया एवं पहलवान वीरेंद्र शास्त्री ने कहा अगर युवा आर्य समाज से जुड़ेंगे तो कार्य को और तेज गति दे सकते हैं। आज का युवा नशे एवं कुसंस्कारों के कारण गड्ढे में गिरता जा रहा है उसको बचाने का प्रयत्न करना चाहिए। इस अवसर पर वैद्य कर्मपाल, मंत्री राजकुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य ,अध्यापक राकेश झांझा ,प्राध्यापक राम कुमार आर्य , अध्यापक घीसाराम,जगदीश प्रसाद, प्रदीप कुमार , भरथरी,जमादार, पहलवान पवन कुमार, पहलवान संदीप तथा पहलवान योगेश उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!