भोजावास में 41 वर्षीय युवक की करोना से मौत
25 नए केसों के सहित जिला में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6729
आज 4 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । रविवार को एकाएक जिले में करोना विस्फोट हुआ है। सिविल सर्जन डा.अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज 25 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 6729 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 4 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 6643 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। आज जिले के करीना उपखंड के गांव भोजावास में एक 41 वर्षीय युवक की करोना से मौत हो गई है।

अब तक जिला में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 65 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 11 अप्रैल तक 155431 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 92552 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 176283 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 1470 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।

नए करोना संक्रमित तुम्हें अधिक संख्या महेंद्रगढ़ उपमंडल की है जबकि नारनौल से 5 तथा अटेली क्षेत्र से तीन नये संक्रमित मिले हैं। आज आए नए कोरोना संक्रमित की सूची निम्न है। पुरानी मंडी नारनौल-1, हुडा सेक्टर नारनौल-2,  मुंडिया खेड़ा-1, कनीना-4,  आकोदा-1, कृष्णा कॉलोनी महेंद्रगढ़-1,देवीलाल कॉलोनी महेंद्रगढ़-1, लाला वाला कुआं महेंद्रगढ़-1, ढाणा -1,  बवानिया -1, कारिया-1, छाजूपुरम कॉलोनी महेंद्रगढ़-1, मोहनपुर अटेली-1,सुरेती जाखड़-1,  सतनाली-2, भोजावास -2, गोद-1,रघुनाथपुरा -1 तथा जाट पाली-1 से है।

error: Content is protected !!