स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातीय फौगाट खाप की पंचायत में उमड़े ग्रामीण चरखी दादरी जयवीर फोगाट रविवार को कितलाना टोल पर होने वाली किसान महापंचायत में ग्रामीणों से बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए सर्वजातीय फौगाट खाप उन्नीस के प्रधान बलवन्त नंबरदार ने कहा कि किसान आंदोलन अपनी चरम सीमा पर है और हम सबका फर्ज है कि इसमें यथा संभव योगदान करें। बलवंत नम्बरदार आज स्वामी दयाल धाम पर खाप की पंचायत की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर अपने भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और बबीता फौगाट के हाल में दिए गए किसान विरोधी बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता पहले ही दुखी और परेशान हैं ऐसे में इनका बयान घाव पर नमक छिड़कने के समान है। उन्होंने सोनाली और बबीता को अपनी सीमाओं में रहने की नसीहत दी। फौगाट खाप प्रधान बलवन्त नंबरदार ने कहा कि खाप से 40 मौजिज आदमियों की एक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है। जिसमें छह आदमियों का एक जत्था टिकरी बॉर्डर पर जाने वाले ग्रामीणों की अगुवाई करेगा और बारी बारी आदमी बदलते रहेंगे। इनके साथ खाप का एक पदाधिकारी मौजूद रहेगा। इस अवसर पर सुरेश फौगाट, धर्मपाल महराणा, शमशेर खातीवास, राजबीर टिकान कलां, गिरेन्द्र फौगाट, नितिन जांघू, रामकुमार कादयान, महाबीर फौजी, सतबीर चौहान, विनोद पार्षद, अधिवक्ता विजय चौहान, मास्टर जसवंत कलियाणा, सूशील धानक, सुंदरलाल, संजय बिडलान, राजबीर, महेंद्र, मास्टर कृष्ण, संजय, रामसिंह बलकरा, विजय महराणा, लीला समसपुर, सुरेंद्र समसपुर, महासिंह ठेकेदार, विनोद मोड़ी, चेनी प्रधान रावलधी, धर्मपाल बोस, धर्मबीर घसोला, पारस लोहरवाड़ा, ईश्वर रावलधी, विद्यानन्द कमोद, वेद मकड़ानी, कप्तान सुल्तान सिंह, रामकुमार बीईओ, करतार सिंह संतोखपूरा, जोगेंद्र गोठड़ा, कृष्ण फौगाट, नरेश ढाणी फौगाट इत्यादि मौजूद थे। Post navigation रविवार को कितलाना टोल पर महापंचायत को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, युद्धवीर सिंह करेंगे संबोधित हर्षोल्लास से मनाएंगे अंबेडकर जयन्ती