भारत बंद को लेकर श्योराण खाप मुस्तैद, 7 जगह होगा रोड़ जाम : राजू लाड
सरकार को झकझोर के रख देगा भारत बंद -बिजेंद्र बेरला

बाढड़ा जयवीर फोगाट

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को होने वाले भारत बंद को लेकर सर्वजातीय श्योराण खाप 25 की एक अहम बैठक प्रधान बिजेंद्र बेरला की अध्यक्षता में अनाज मंडी में हुई। जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। मीटिंग में बंद को कामयाब करने के लिए विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से बाढड़ा बाजार बंद करने के साथ 7 जगह रोड़ जाम करने का निर्णय लिया गया।                

प्रधान बिजेंद्र बेरला ने कहा कि तीनों कृषि कानून बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं। इससे किसान, मजदूर समेत सभी वर्गों पर बड़ी मार पड़ेगी। इसलिए इनके विरुद्ध सभी मिलकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल का बंद सरकार को झकझोर के रख देगा। उन्होंने व्यापार मंडल से बंद में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये हम सबकी सांझी लड़ाई है।                 

उन्होंने कहा कि काकड़ोली हुक्मी के बस स्टैंड पर रोड़ रोक जाएगा जिसमें श्यामकलां, द्वारका, लाडावास, डांडमा, काकड़ोली हट्टी, सरदारा, खटीकान, जीतपुरा, भारीवास, उमरवास के ग्रामीण भी शामिल होंगे। मांढी हरिया बस स्टैंड पर लगने वाले जाम में मांढी केहर, पिरानु, हड़ौदी, हड़ौदा, हुई, जगरामबास के ग्रामीण हिस्सा लेंगे। कारी रूपादास के ग्रामीणों का कारी मोद, आदु, तोखा, धारणी, खोरड़ा, सिरसली रोड़ रोकने में सहयोग करेंगे।                 

उनके अनुसार हंसावास खुर्द के तिराहे पर हंसावास कलां, धनासरी, किसकन्धा, निमड़, बडेसरा, चांदवास गांववासी जाम करेंगे। बेरला के रोड़ जाम में कान्हड़ा शामिल होगा। लाड बस स्टैंड पर लाड, ढाणी सूरजगढ़, भांडवा, आर्यनगर, गोविंदपुरा गांव के ग्रामीण रोड़ रोकेंगे। बाढड़ा में होने वाले जाम में जेवली, पंचगांव, डालावास शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि जाम के दौरान एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और स्कूल बसों को आने जाने की छूट दी जाएगी             

   इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान रामकिशन फौजी, मास्टर रघुबीर श्योराण, विद्यानन्द हंसावास, राजू मान, सुमेर भांडवा, जगत सिंह बाढड़ा, राजकुमार हड़ौदी, पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा, शीशराम नंबरदार, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश पंचगांव, चेतराम, पूर्व सरपंच कृष्ण ढाणी सूरजगढ़, सुरजभान कारी, रामसिंह गोपी, नरेश कादयान, प्रताप हसास, अशोक कुमार, चंद्रपाल चांदवास, महेंद्र जेवली, ओमप्रकाश मान डीपीई, कर्ण सिंह, भीम सिंह द्वारका, सूबे सिंह, प्रेम सिंह भारीवास, शिंभू शर्मा हुई इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!