भिवानी- दादरी जिले में 5 जगह रोकेंगे रेल, 30 रोड़ होंगे जाम
बंद में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूल बसों को दिया जाएगा रास्ता

चरखी दादरी जयवीर फोगाट 

सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर शुक्रवार को सुबह 6 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक भारत बंद को लेकर सभी संगठन एकजुट हो गए हैं और इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यह बात वक्ताओं ने कितलाना टोल पर चल रहे किसानों के अनिश्चित कालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इलाके की तमाम खापें, सामाजिक, किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए  जनसहयोग से बंद को कामयाब करने का बीड़ा उठा लिया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग में बंद को लेकर भारी उत्साह है।                 

उन्होंने कहा कि तीनों काले कानून बनाने के पीछे सरकार का मकसद बड़े औधोगिक घरानों को लाभ पहुंचाना है और ये असलियत देश की आम जनता के सामने आ गई है। यही वजह है कि किसानों के साथ मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी भी इस जुल्म के विरुद्ध उठ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार को तीनों काले कानून वापिस लेने ही होंगे।               

 कितलाना टोल पर धरने के 91वें दिन खाप सांगवान 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, गंगाराम श्योराण, राजू मान, कामरेड ओमप्रकाश, सुखदेव पालवास, राकेश आर्य, प्रेम शर्मा कितलाना, राजबाला ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि दादरी जिले में फतेहगढ़ रेल रोकी जाएगी, रावलधी बाईपास, समसपुर बाईपास, लोहारू चौक, चिड़िया मोड़, आदमपुर, बिरही, अटेला, कादमा, चिड़िया, मांढी हरिया, कारी रूपादास, लाड, बाढड़ा, बेरला, हंसावास खुर्द, काकड़ोली हुक्मी में रोड़ जाम किये जायेंगे।                  

उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में बवानीखेड़ा, सिवानी, लोहारू और कालुवास फाटक पर रेल रोकी जाएगी और कितलाना टोल के साथ बामला, कालुवास, बवानीखेड़ा, धनाना, तोशाम, खरकड़ी सोहन, मिरान, लोहारू, जुई, खरकड़ी बावनी, गोपालवास चौक, देवराला, पटौदी, मुंढाल में रोड़ जाम किया जाएगा। धरने का मंच संचालन रणधीर घिकाड़ा ने किया।                 

इस अवसर पर किसान सोशल आर्मी के अनूप सिंह चानोत, अंकुर मंदोला, मनिंद्र पंघाल, जगदीश बराड़, योगिता सुहाग, सुमित मदीना, जोरावर सांगवान, सुरजभान सांगवान, प्रोफेसर राजेन्द्र, कप्तान चंदन, मंगल सुई, पृथ्वी सिंह, ईश्वर पटवारी, कमल प्रधान, बलवान पार्षद, प्रोफेसर जगमिंद्र, राजेन्द्र चरखी, शमशेर सांगवान, प्रेम सिंह, सत्यवान कालुवाला, रणबीर, कृष्ण, वीरेन्द्र अख्तियारपुरा, भरथु, बलजीत, बबलू, सुरेश इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!