चरखी दादरी जयवीर फोगाट 24 मार्च, 2021 बुधवार को सब्जी मण्ड़ी, चरखी दादरी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन सब्जी मण्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष नितिन जांघू की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि सर्वजातीय खाप फौगाट-19 के प्रधान बलवंत सिंह फोगाट ने शिरकत की। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 26 मार्च को पूर्ण भारत बंद का सब्जी मण्डी एसोसिएशन ने समर्थन दिया। प्रधान बलवंत फोगाट ने सब्जी मण्डी एसोसिएशन दादरी द्वारा किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए लगातार फलों व सब्जियों आदि खाद्य सामग्रियों का सहयोग देने के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि हम हरियाणा सब्जी मण्डी के आभारी है, जब भी आढ़तियों को किसानों की जरूरत महसूस होगी तो किसान आढ़तियों के साथ खड़े मिले। कार्यकारी अध्यक्ष नितिन जांघू ने कहा कि आज यह आंदोलन एक किसान आंदोलन न होकर, जनक्रांति का रूप ले चुका है, इसमें चाहे किसान हो, मजदूर हो, व्यापारी हो या फिर कोई कर्मचारी ही क्यों न हो, सभी किसान आंदोलन का समर्थन करते है तथा अपने-अपने अनुसार सहयोग कर किसानों की सहायता के लिए आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि किसान और आढ़ती का चोली-दामन का साथ है, वे एक दूसरे के पूरक है। अगर किसान खुशहाल है तभी व्यापारी का व्यापार आगे बढ़ता है। इसलिए आज व्यापारी भी अपने व्यापार को बचाने के लिए किसान के साथ खड़ा है तथा सब्जी मण्डी एसोसिएशन, चरखी दादरी तन-मन-धन से 26 मार्च को पूर्ण भारत बंद का समर्थन करता है तथा भविष्य में भी इसी तरह किसानों का सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर प्रधान नंदलाल ठुकराल ने कहा कि सरकार ने हमारे आढ़तियों पर 2 प्रतिशत फीस लगाकर हमारे व्यापार का भी नुकसान कर रही है। सरकार केवल पूंजिपतियों को फायदा पहुंचकर मध्यवर्गीय व गरीब व्यक्तियों को बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों पर लागू किए गए ये तीनों काले कानून निरस्त नहीं होते है तो निरंतर सब्जी मण्डी एसोसिएशन चरखी दादरी किसानों के साथ खड़े मिलेंगे। इस अवसर पर जयवीर रावलधी, सुरेश फोगाट, राजू मान, धर्मपाल प्रधान, सीताराम फोगाट, सुमेर फोगाट, रामफल सैनी, अनिल कुक्कड़, रामकुमार काद्यान, विनोद मौड़ी, अजय पुनिया, राजकुमार सैनी, मुकेश शर्मा, पप्पू फतेहगढ़, राम अवतार स्वामी, विजय सैनी, सुनील कुमार, दीपक शर्मा, मनजीत चरखी, कालू समसपुरिया, सोनू सिंगला, गोपाल सैनी, अंकित सिंगला, बद्री गाबा, कालू कुकरेजा, सचदेव शर्मा, सुनील फोगाट, मोहित गाबा, रिंकू, बेदप्रकाश चुघ, दीपक जून, मनोज, राजकुमार घिकाड़ा, कमलेश भैरवी, नत्थू राम फोगाट आदि उपस्थित रहे। Post navigation 26 मार्च का भारत बंद खोलेगा सरकार की आंखें- नरसिंह डीपीई संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद की अपील का व्यापक असर – किसान