चरखी दादरी जयवीर फोगाट जिले के गांव पेंतावास कलां में फ़सल (सरसों) की कटाई के लिए लगे हुए थे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई शुरू और बूंदाबांदी के शुरू होने के कारण मजदूर पेड़ के नीचे बैठकर खाना खाने लगे। इस दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरी जिससे पेड़ व पेड़ के नीचे बैठे 6 व्यक्तियों में से एक की मौके मौत हो गई, व तीन को हल्की-फुल्की त्वचा झुलसने के कारण चरखी दादरी के सामान्य हॉस्पिटल लाया गया। डाक्टरों ने इलाज कर दी छुट्टी। पुलिस मौके पर जुटीं कार्यवाही में, वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि हम फसल कटाई कर रहे थे और बूंदाबांदी आने के कारण पेड़ के नीचे बैठकर खाना खाने लगे तभी अचानक आसमानी बिजली गिरी। Post navigation 26 मार्च को भारत बंद को लेकर खापों, संगठनों ने कसी कमर चक्रवाती तूफान के बावजूद नहीं डिगे धरनारत किसान, कितलाना टोल पर मनाया युवा दिवस