-सदर बाजार के निकट जैकबपुरा में बनाया गया है यह सेंटर

गुरुग्राम। शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यहां जैकबपुरा स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में भगवान पाश्र्वनाथ चैरिटेबल मेडिकेयर सेंटर का उद्घाटन किया। सैंकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोगों, समाजसेवियों की मौजूदगी इस कार्यक्रम में रही। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, महापौर मधु आजाद, निगमायुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह, उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

सभी सुविधाओं से सुसज्जित मेडिकेयर सेंटर का दौरा करके राव इंद्रजीत ङ्क्षसह ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनसेवा को जैन समाज अनूठा उदाहरण है। लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए इस मेडिकेयर सेंटर की स्थापना करना भी जैन समाज का नेक कार्य है। उन्होंने पूरे जैन समाज को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।  

समारोह में श्री 1008 दिगम्बर जैन मंदिर कार्यकारिणी की ओर से केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा गया। मांग पत्र में जैन समाज की ओर से मांग की गई कि श्री दिगम्बर जैन मंदिर के आसपास तीन कन्याओं के स्कूल, मेडिकल सेंटर व पक्षियों का अस्पताल संचालित है। यहां अक्सर दिन के समय कुछ मनचले व असामाजिक तत्व यहां घूमते रहते हैं। मंदिर के आसपास के वातावरण को खराब करते हैं। साथ ही यहां नशा करके भी लोग यहां घूमते हैं, जो कि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं। ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने को यहां पुलिसकर्मियों की स्थायी ड्यूटी लगाई जाए। इसके साथ ही भगवान महावीर मार्ग का पुन: नामकरण को लेकर कहा गया कि मुख्य डाकघर चौक से रेलवे स्टेशन तक लगभग 4 किलोमीटर मार्ग का नाम हरियाणा सरकार द्वारा पूर्व में भगवान महावीर मार्ग रखा गया था। परंतु मार्ग के नवीनीकरण के कारण मार्ग पर से भगवान महावीर मार्ग के सूचना बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गए और उन बोर्डों को पुन: नहीं लगाया गया।

इसके अलावा मंदिर के निकट भार्गव पैलेस के साथ एक विशाल पत्थर का द्वार बनाने की जैन समाज को अनुमति दी जाए। इसके अलावा यहां पार्किंग की समस्या बहुत अधिक है। सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक काफी संख्या में जैन श्रद्धालु मंदिर में पूजा-पाठ को आते हैं। साथ ही मेडिकल सेंटर में मरीज भी आते हैं। इसलिए मंदिर के सामने और धर्मशाला में मेडिकल सेंटर के सामने श्रद्धालुओं, चिकित्सकों व मरीजों को अपने वाहन खड़े करने को पार्किंग की सुविधा की अनुमति दी जाए। केंद्रीय मंत्री ने सभी मांगों को मौके पर ही मान लिया। साथ ही मंदिर परिसर में भारतीय जनऔषधि का मेडिकल सेंटर खोलने की अनुमति प्रदान कर दी।

कार्यक्रम में मंदिर के प्रधान नरेश कुमार जैन, उप-प्रधान रविंद्र जैन, महामंत्री अशोक कुमार जैन, सहमंत्री जैनेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र जैन, प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट समेत जैन समाज के डीएलएफ, सेक्टर-15, पालम विहार, सेक्टर-4, शिकोहपुर, झाड़सा आदि क्षेत्रों से गणमान्य व प्रभावशाली लोग मौजूद रहे। भाजपा युवा नेता नवीन गोयल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।  

error: Content is protected !!