डा. सुरेंद्र नैन उप निदेशक हरियाणा मैडिकल शिक्षा एवं रिसर्च पर बड़ी कार्यवाही

70 लाख के आउट सोर्सिंग घोटाले में किया चार्जशीट

रमेश गोयत
पंचकूला, 15 मार्च। उप निदेशक हरियाणा मैडिकल शिक्षा एवं रिसर्च पंचकूला एवं कैथल में सिविल सर्जन रहे डॉ सुरेंद्र नैन पर बड़ी विभागीय कार्रवाई की है। यह कार्यवाही कैथल जिले में 70 लाख के आउट सोर्सिंग घोटाला में हुई है। अस्पताल में बजट में गड़बड़ करके दोगुने से ज्यादा कर्मचारी लगाने का आरोप है। जयपाल रसूलपुर आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल सीएम विंडो पर दायर एक शिकायत दी थी जिसमें उक्त डा. सुरेंद्र नैन द्वारा कैथल में सिविल सर्जन के पद पर रहते हुए आउटसोर्सिंग भर्ती पॉलिसी में घोटाला करके लगभग 7000000 का चूना सरकार को लगाया था।

एक निजी आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ मिलीभगत करने के बाद जिसमें तत्कालीन सिविल सर्जन आदित्य स्वरूप गुप्ता ने डॉक्टर सुरेंद्र नैन को गिल्टी होल्ड करते हुए आर्बिट्रेटर अवार्ड पारित किया था। जिसकी कार्यवाही डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज के लेवल पर रुकी हुई थी। जयपाल रसूलपुर के मुद्दा उठाए जाने के बाद फिर से इस फाइल को खोला गया और इस मामले को अंजाम तक पहुंचाते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज को लिखे अपने पत्र के अनुसार रूल 7 के अंतर्गत डॉ सुरेंद्र नैन को चार्जशीट करके आगामी कार्यवाही करने के आदेश दिए है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!