चरखी दादरी/ बाढड़ा जयवीर फोगाट

आम आदमी पार्टी बाढड़ा हल्का अध्यक्ष राकेश चांदवास ने कहा है कि तहसील का दर्जा दिए काफी समय हो चुका है लेकिन यहां की विधायिका नैना चौटाला  क्षेत्र के अंदर भवन का निर्माण नहीं करा सकी विधानसभा में प्रश्न उठाने से क्षेत्र का भला नहीं हो सकता क्षेत्र का भला काम करने से होगा आज पूरे हल्की की सड़कें टूट चुकी हैं आने जाने में लोगों को काफी परेशानियां हो रही है आज गांव गांव में पानी भरा है जिससे बीमारी के हालात पैदा हो रहे हैं आज किसान सड़कों पर उतर रहा है और कभी भी किसानों के बीच आकर उनकी समस्या नहीं सुन रही है सबसे कमजोर विधायक हल्के में साबित होगी वही आम आदमी पार्टी आज क्षेत्र में विपक्ष की भूमिका निभा रही है.

वहीं उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता समय-समय पर किसानों के बीच और ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उनकी दुख तकलीफों को सुन रहे हैं जबकि है काम हल्के की विधायक श्रीमती नैना चौटाला को करना चाहिए था वही आम आदमी पार्टी के हलका अध्यक्ष राकेश चांदवास ने कहा है कि मेरा हल्का हमेशा ही राजनीति का शिकार रहा है जब आम आदमी पार्टी की हरियाणा में सरकार होगी तो 30 वर्ष से क्षेत्र के रुके विकास कार्यों को करवाया जाएगा भ्रष्टाचार पर पूर्णता लगाम लगाई जाएगी.

वहीं उन्होंने कहा है कि आज पूरे क्षेत्र के अंदर विकास करवाने के नाम पर सिर्फ कागजी ढकोसला दिखाए जा रहे हैं धरातल पर कोई भी काम नहीं हो रहा है आज कर्मचारी वर्ग भी दुखी है फसल पकाई के अंतिम दौर में है इसलिए जहां जहां फसल खरीदनी है वहां वहां की मंडियों की लिस्ट जारी कर देनी चाहिए सरकार का अफसरों पर किसी भी प्रकार का बहे नहीं है क्योंकि हलके के विधायक हल्के से गायब है वोट लेने के वक्त बड़े-बड़े दावे किए थे आज उन वादों को धरातल पर लागू नहीं किया जा रहा हल्के में कर्मचारियों की नियुक्तियां नहीं हो रही अधिकतर पोस्ट खाली पड़ी है जिससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है वरिष्ट अधिकारियों की नियुक्तियां हैं ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए कई महीनों से विधायक का हल्के  में नहीं आई है हमारे बोट को चुरा कर मौज मस्ती कर रही है। 

 इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला महासचिव दर्शन सेठ बेरला व्यापार मंडल हल्का अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेवानिवृत्त थानेदार कर्मवीर सिंह डाबला ओम प्रकाश हुई किसान सैल जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह मनदीप रंगी रामफल सुरेश सांगवान कप्तान सतवीर सिंह जेवली रामअवतार शर्मा राम भगत श्योराण बलवान शर्मा विकास जांगड़ा सुनील जांगड़ा संजय कुमार राकेश खोरड़ा रमेश कुमार डॉ प्रदीप कुमार इत्यादि अनेक लोग थे

error: Content is protected !!