आशा वर्कस यूनियन की सदस्योंं द्वारा प्रदर्शन कर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य पंचकूला के नाम सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

आशा वर्कस यूनियन के सदस्योंं द्वारा आज अपनी मांगाें को लेकर राज्य उपप्रधान कमलेश की अगुवाई में स्थानीय सिविल अस्पताल परिसर में प्रदर्शन के उपरांत मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं पंचकूला के नाम ज्ञापन सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन।                

 इस दौरान एस के एस जिला प्रधान राजकुमार घिकाडा, हेमसा जिलाध्यक्ष विजय लांबा, व रोड़वज से कृष्ण उण आदि ने पूर्ण रूप से आशा वर्कस यूनियन के सदस्योंं को समर्थन दिया। ज्ञापन के लिए उन्होंने आशाओं के रिकार्ड चैक करने के नाम पर आशा वर्कस यूनियन के नेताओं को प्रताड़ित करने व दंडित करने की कार्यवाहीं पर रोक लगाने, आठ एक्टिविटी का काटा गया 50 प्रतिशत तुरंत वापस लागूकरे, कोव्उि 19 के लिए दिए जा रहे हजार रूपए प्रोत्साहन राशि का पचास प्रतिशत वापिस करने, गंभीर रूप से बीमार एवं दुर्घटना के शिकार आशाओं को सरकार के पैनल अस्पतालों में इलाज सुविधा देने, ग्राम स्तरीय पर स्थाई कर्मचारी बनाए जाए, जब तक पक्का कर्मी न बनाया जाए तब तक हरियाणा सरकार का न्यूनतम वेतन दिया जाए, इसे महंगाई भत्ते के साथ जोडा जाए, ई एस आई वर्कर्स एवं पी एफ की सुविधा देने, हेल्थ वर्कर का दर्जा देने, 2018 को नोटीफेकशन के सभ निर्णयों को तुरंत लागू करने, दसवीं से कम पढ लिखी अशा को किसी सूरत में छंटनी न करने व सेवानिवृति की आयु 65 करने की मांग उठाई गई। 

 इस अवसर पर सुनिता, उर्मिला, उपदेश, रोशनी, रमेश, मीना, नीता, मनीषा, कृष्णा आदि उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!