नगर के सीवर व्यवस्था को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सब्जी मण्डी नितिन जांघू एवं सैकड़ों आमजनों ने उपायुक्त को सीवर की समस्या से रूबरू करवाया। चरखी दादरी जयवीर फोगाट रविदास बस्तीी में उपाायुक्त राजेश जोगपाल एक सम्मान समारोह में जा रहेे थे कि बीच रास्ते वार्ड नम्बर 17, चरखी दरवाजा के कॉलोनीवासियों ने रास्ते रोककर उन्हें काफी समय से झेल रहे सीवर की परेशानी से रूबरू करवाया और मौका दिखाकर उनसे समाधान की गुहार लगाई। कॉलोनी वासियों ने बताया कि वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके है, पिछले दिनों एक्सईन व एसडीओ से भी मिले थे, उन्होंने भी यहां मौका पर आकर निरीक्षण किया था किंतु आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है, अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। बस्ती वासियों ने उपायुक्त राजेश जोगपाल को बतलाया कि हमें मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भी भारी दिक्कत है, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों का प्रतिदिन आने जाने का भी रास्ता नहीं है, इस समस्या से मंदिरों में भी आना-जाना बंद हो गया है। गुस्साई महिलाओं ने उपायुक्त को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बच्चों समेत उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर प्रतिनिधि पार्षद विक्रम श्योराण ने बताया कि वार्ड वासियों को गंदे पानी की निकासी न होने के कारण कॉलोनीवासी घर मंे बंधक बनकर रह गए, बीमारियां फैल रही है, बच्चें एवं बुजुर्गों का तो यहां से आना-जाना होना बहुत ही मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि वे इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से मिल चुके है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता। इस दौरान हरियाणा प्रदेश व्यापार सब्जी मण्ड़ी एसोसिएशन प्रधान नितिन जांघू ने बताया कि यह समस्या वार्ड नम्बर 17 व चरखी दादरी की न होकर पूरे नगर की है, चाहे वो काठ मण्डी, पुरानी अनाज मण्डी, हीरा चौक, गांधी नगर, प्रेम नगर हो या चाहे कोई भी कॉलोनी क्यों न हो, हर तरफ सीवरों के ओवर फ्लो ने हाहाकार मचाया हुआ है, हर कॉलोनी के अंदर एक से डेढ़ फुट तक पानी भरा रहता है, बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है, बच्चों, बुजुर्गों के लिए यह समस्या तो काफी गंभीर रूप से है, हादसे होने का डर रहता है तथा कई बार तो अनेकों हादसें भी हो चुके है। जांघू ने कहा कि दादरी का हर आमजन इन समस्याओं से काफी समय से जूझ रहा है, अनेकों बार प्रशासन एवं अधिकारियों से मुलाकात की जा चुकी है किंतु प्रशासन एवं अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। जांघू ने कहा कि इस बार जनता चुप नहीं बैठेंगी, यदि नगर की सीवर व्यवस्था को जल्द ही ठीक नहीं किया गया तो प्रशासन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन के लिए तैयारी की जाएगी। उपरोक्त सभी बाते सुनने एवं समझने के बाद उपायुक्त राजेश जोगपाल ने दो दिन का समय मांगा और मैन हॉल बनवाने व सीवरों की सफाई के लिए सुपर शकर मशीन उपलब्ध करवाने का वायदा करते हुए समस्या का समाधान करने की बात कही। इस अवसर पर राजू मान, सुनील सांगवान, जयभगवान मस्ताना, दिनेश ठेकेदार, दीपक चौहान, ओमप्रकाश सांगवान, कालू फौगाट, प्रीत यादव, जयवीर लाठा, सीटू फौगाट, अन्नू शर्मा, कुलदीप, कृष्ण शर्मा, सुमित लाठा, बिटू स्वामी, नवीन, सीटू जांघू, नरेश जाखड़, रामकिशन यादव, कृष्णा बिलावल, भरपाई देवी, कमलेश, धनपति, सीमा, रामरती, नीलम, आदि अनेकों कॉलोनीवासी उपस्थित रहे। Post navigation चरखी दादरी : पंचायत विभाग का एसईपीओ, रिश्वत लेते पकड़ा गया