-टोली ने घर घर जाकर एकत्रित की समर्पण निधि

भारत सारथी

नारनौल। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि समर्पित करने के लिए लोगों में अति उत्साह है। इसी कड़ी में पुरानी सराय में स्थित परिवारों से समर्पण निधि एकत्रित करने के लिए गई टोली को बुजुर्गों एवं युवाओं में तो भारी उत्साह है ही, बालक भी अपनी गुल्लक में से मंदिर निर्माण के लिए राशि समर्पित कर रहे हैं। पुरानी सराय में राशि एकत्रित करने वाली टोली में टोली प्रमुख एवं जिला धर्मजागरण समन्वय के सहसंयोजक मनीष वशिष्ठ एडवोकेट, नगर प्रचार प्रमुख विवेक शर्मा, सह टोली प्रमुख एवं एबीवीपी के विभाग संयोजक प्रवेश कौशिक, दीपक अग्रवाल, भुवनेश सिंघल तथा ग्रंथ अग्रवाल थे।

मनीष वशिष्ठ एडवोकेट ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रत्येक परिवार से समर्पण का आह्वाहन किया है। इसके लिए लोग स्वेच्छा से तथा अपनी श्रद्धा अनुसार राशि दे रहे हैं। इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि प्रत्येक व्यक्ति की भावना मंदिर के साथ जुडी रहे। श्री वशिष्ठ ने बताया कि श्रीराम भक्तों के करीब 500 वर्षों के संघर्ष के आद अब श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा। इससे पूरे देश व विदेशों में उत्साह है। नगर प्रचार प्रमुख विवेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने शिव नगर, पुरानी सराय, मीरा जी मौहल्ला के करीब 100 परिवारों में सम्पर्क किया है। टोली के सह प्रमुख प्रवेश कौशि ने बताया कि उनकी टोली अभी जमालपुर व नई सराय मौहल्लों में भी सम्पर्क करेगी। 

error: Content is protected !!