भारत सारथी/ अशोक कौशिक नारनौल। जिला मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति नारनौल के प्रधान अशोक यादव एवं हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंगलाल अग्रवाल के नेतृत्व में नारनौल, नांगल चौधरी निजामपुर वह मंडी अटेली शहरों में अभूतपूर्व बंद रहा। इस बंद को लेकर सभी व्यापारीक प्रतिष्ठान बंद रहे। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल सीबीएसई हरियाणा एसोसिएशन प्राइवेट शिक्षण संस्थाएं पूर्णतया बंद रही। सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने बंद में भरपूर सहयोग दिया। सुबह 7 बजे से ही हरियाणा व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी एवं ट्रेड यूनियन के प्रधान एवं संघर्ष समिति के सदस्य अधिवक्तागण शहर के पूरे बाजार में मार्च करते रहे। मगर किसी भी व्यापारी ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। अपनी घोषणा के अनुसार रिटेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन नारनौल के प्रधान नीरज संघी ने अपनी दुकान खुली कुछ समय पश्चात अधिवक्ताओं वह व्यापारियों का एक दल आ गया और उनके आग्रह पर उन्होंने अपनी दुकान को बंद कर दिया। इस अवसर पर हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बजरंगलाल अग्रवाल ने इस अभूतपूर्व बंद को समर्थन देने के लिए व्यापारिक ट्रेड यूनियनों के प्रधानों एवं सामाजिक संस्थाओं का शिक्षण संस्थाओं का हरियाणा व्यापार मंडल एवं संघर्ष समिति की ओर से धन्यवाद किया गया। इस बंद को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल के शहरी अध्यक्ष सुदर्शन बंसल, जिला महासचिव संदीप नूनीवाला, जिला उपप्रधान सीताराम सर्राफ, विक्रांत नरूला, नरसिंह दायमा, शहरी महासचिव संजय गर्ग, रेडीमेड एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर यादव, मुख्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश मेहता एडवोकेट, कर्णसिंह यादव एडवोकेट, किशन चौधरी एडवोकेट, कृष्ण कुमार शर्मा एडवोकेट, पंकज किरोड़ीवाल एडवोकेट, जयवीर यादव एडवोकेट, बजरंग लाल गुप्ता एडवोकेट, ओपी यादव एडवोकेट मांदी, पीसी गुप्ता एडवोकेट, पवन शर्मा एडवोकेट थानवास वाले, हरीराम सैनी एडवोकेट, उपेंद्र यादव, सुशील चौटाला, सुनील मित्तल, अनिल चौधरी, रतनलाल सैनी एडवोकेट, नरेंद्र यादव एडवोकेट, राजकुमार चौधरी इलेक्ट्रॉनिक्स, शुभम कंछल, राघव चौधरी, मयंक यादव एडवोकेट, भीम सिंह दहिया एडवोकेट, ओमप्रकाश यादव एडवोकेट, प्रवीण एडवोकेट, रिटेल वस्त्र विक्रेता एसोसिएशन के प्रधान अनिल जैन, व्यापार मंडल के जिला उपप्रधान बजरंग लाल गुप्ता, मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह अरोड़ा, पुस्तक विक्रेता संगठन के प्रधान नरेश गोगिया, जिला उपप्रधान राजेश अग्रवाल, सब्जी मंडी के प्रधान अजीत सैनी, सेक्रेटरी हरिराम सैनी, उपप्रधान विक्रांत नरूला, बद्री प्रसाद गर्ग, रमेश चंद कांटीवाला, खाद्यान्न व्यापार एसोसिएशन के प्रधान बृजमोहन गुप्ता, खोखा एसोसिएशन के प्रधान मदन लाल गोगिया, कृष्ण कंछल, श्रीकृष्ण अग्रवाल, विजय छापड़ावाले, रोहतास अग्रवाल, बिजली यूनियन के प्रधान सतपाल यादव, बिजली यूनियन के उपप्रधान विकास अग्रवाल, विनोद नागपाल, मैटल एसोसिएशन के प्रधान मुकेश शर्मा, होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान शंकर लाल वधवा, रिटेल एसोसिएशन से विनोद शर्मा के अलावा मार्च में ट्रेड यूनियन के प्रधान और व्यापारी मौजूद रहे। इस अवसर पर हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को महेंद्रगढ़ के अंदर जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें जिला उपायुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक के अलावा जिले के सभी अधिकारी प्रत्येक मंगलवार को महेंद्रगढ़ बैठेंगे। मंगलवार को यदि किसी व्यापारी या आम नागरिक को किसी प्रकार की समस्या है और अधिकारियों से मिलना है तो उन्हें महेंद्रगढ़ जाकर मिलना पड़ेगा। नांगल चौधरी के रायमलिकपुर, बायल के किसी व्यक्ति को काम के लिए अधिकारियों से मिलना है तो लगभग 70 किलोमीटर जाकर उन्हें अपना काम कराना पड़ेगा। उन्होंने कहा जिला मुख्यालय सैकड़ों वर्षों से नारनौल में ही है और भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से नारनौल ही रहा है और रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय का नाम अब नारनौल ही रखा जाना चाहिए। इस अवसर पर संघर्ष समिति और व्यापार मंडल ट्रेड यूनियन के प्रधानों ने अपने अपने विचार रखे और उन्होंने एक स्वर में कहा कि नारनौल जिला मुख्यालय ही नहीं नारनौल जिला ही नाम होना चाहिए। अटेली मंडी, नांगल चौधरी एवं निजामपुर के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और इस बंद का सफल बनाया। मगर सही मायनों में सफलता तब मानी जाएगी, जब सरकार हमारी मांग के अनुसार नारनौल को जिला बना देगी। Post navigation धिक्कार है हिंसक नेतृत्व आत्ममुग्ध रक्षकुल शठ पुरानी सराय में चलाया राम मंदिर निधि समर्पण अभियान