– डीसी अजय कुमार ने साइक्लोथॉन रैली के आगमन को लेकर अधिकारियों को दिए तैयारियों के निर्देश

– मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत 5 अप्रैल को हिसार से रवाना करेंगे साइक्लोथॉन रैली, गुरुग्राम सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचेगी साइक्लोथॉन

– गुरुग्राम में साइक्लोथॉन के आगमन को भव्य बनाने के लिए अधिक से अधिक रहेगी जिला वासियों की भागीदारी

– साइक्लोथॉन के साथ-साथ 11 अप्रैल की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम से भी दिया जाएगा नशा मुक्त हरियाणा का संदेश

गुरुग्राम, 03 अप्रैल।  हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ हिसार से आरंभ होने जा रही साइक्लोथॉन यात्रा 11 अप्रैल को गुरुग्राम जिला में प्रवेश करेगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 5 अप्रैल को हिसार से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन रैली के आगमन को भव्य बनाने की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। डीसी अजय कुमार ने साइक्लोथॉन रैली की तैयारियों को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक ली और इस आयोजन में जिला के युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए।

डीसी अजय कुमार ने कहा कि गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन रैली फरीदाबाद जिले से होते हुए 11 अप्रैल को गाँव लाखुवास से,  सोहना क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यह रैली सोहना क्षेत्र से होते हुए वाया धुनोला होते हुए गुरुग्राम शहर में प्रवेश करेगी। अगले दिन 12 अप्रैल को धनकोट से चंदू होते हुए झज्जर जिले में दाखिल होगी।

इससे पूर्व 9 अप्रैल को रेवाड़ी जिले से प्रस्थान करने उपरांत यह यात्रा पटौदी ब्लॉक के गाँव सिधरावली व दिनोकरी होते नूह जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि इस रैली के साथ जिला से भी बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट शामिल होंगे। खेल विभाग, शहर के साइकिल क्लब, पुलिस व राहगीरी संस्था के माध्यम से इस रैली में शामिल होने के लिए साइक्लिस्ट को प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय मुहिम को लेकर अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला वासियों को हरियाणा उदय ऑनलाइन पोर्टल पर https://uday,haryan a.gov.in/AntiDrug Cyclothon पर अधिक से अधिक पंजीकरण भी करना चाहिए। उन्होंने साइक्लोथॉन के मार्ग में रिफ्रेशमेंट, मेडिकल टीम, यातायात पुलिस आदि इतंजामों को लेकर भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

इस अवसर पर साइक्लोथॉन के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, एसीपी हेडक्वार्टर सत्यपाल, एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र कौर, खेल उपनिदेशक गिरिराज सिंह, डीपीआरओ बिजेंद्र, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, एईओ जगदीश अहलावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!