अहिरवाल युवा सेना संगठन के तत्वाधान में ओयोजित पंचायत. युवा सेना अपने 5000 अहीर रेजिमेंट प्रहरी अवश्य जोडे़ फतह सिंह उजाला पटौदी। गांव खेडा झांझरौला में रविवार को अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर अहिरवाल युवा सेना संगठन के तत्वाधान में एक दिवसीय पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के सैंकडों यद्धुवंसियों ने हिस्सा लिया और अहिरवाल को एजुटता में पिरोकर सरकार से अपनी मांग पूरी कराने पर विचार विर्मश किया गया। इस मौके पर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज यादव शिकोहपुर, सुमित यादव, राव रामधन खेडा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव, महामंत्री मिंटू यादव, जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव, अधिवक्ता संदीप यादव, मोनू यादव खेडकी दौला, महेश मुकदम, ओमसिंह यादव, प्रिसं यादव आदि वक्ताओं ने बताया कि आज की पंचायत का मुख्य उदेश्य अहिर रेजीमेंट को बल देना है। यद्धु कुल वीरों के जोश व सहयोग के लिए अहिरवाल युवा सेना 5000 प्रहरियों को जोड कर जन आनदौलन खडा करने के मिशन पर जुटी है। उन्होंने बताया कि अहीर रेजिमेंट उका हक है देश में यादवों की करीब 27 करोड की आबादी होने के बावजूद भी वह पिछले 70 सालों से अपने हक हकूक से वंचित है। जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। हैरत की बात तो यह है कि कभी लोकसभा सदन में अहीरवाल का नेतृत्व करते हुए 85 सांसद चुन कर जाते थे। लेकिन ऐसा क्या हो गया कि धीरे धीरे यह संख्या कम होती जा रही है। यादव समाज को एक सूत्र में पिरोने और उसके अस्तीत्व को बचाने के लिए अहीरवाल युवा सेना हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न प्रदेशों में जन जागरण अभियान चलाकर विशेष मुहिम छेड चुकी है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर स्तर पर प्रहरी जोडने की मुहिम जारी है। यदुकुल वीरो के जोश के साथ सहयोग से अहीरवाल युवा सेना अपने 5000 अहीर रेजिमेंट प्रहरी अवश्य जोडे़ । महेश मुकदम वजीराबाद ने सभी को एकता से कार्य करने एवम अहीर रेजिमेंट स्वाभिमान की लड़ाई को जारी रखने की सभी के सहयोग की कामना के साथ समाज मे एकता बनाए रखने का विश्वास जताया । साथ मे सुधीर यादव , रमेश यादव ,विक्रम यादव, नीरज, परवीन, लक्ष्मी नारायण, श्री कृष्ण , योगेश, रामधन खेड़ा मौजूद रहे । Post navigation 14 को भाजपा मंत्रियों,एमपी और एमएलए का घेराव: सीआईटीयू देश को बजट चाहिए था चुनावी घोषणा पत्र नही : सुनीता वर्मा