हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को स्वैछिक कोष से 5 लाख देने की घोषणा

रमेश गोयत

पंचकूला 18 जनवरी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित आॅनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों की लाइव प्रस्तुतियां देखकर सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के सपनों को बड़ा मंच उपलब्ध करवा रही है। जो कि बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते हर कोई अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो चला था, लेकिन परिषद ने बच्चों के सपनों को उड़ान देते हुए आॅनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के माध्यम से लगभग 5 लाख बच्चों की प्रतिभागिता के माध्यम से इतिहास रचने का कार्य किया है। यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है। इसके लिए परिषद बधाई की पात्र है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि परिषद बाल कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का टेबल कैलेंडर भी लांच किया। उन्होंने परिषद को बाल कल्याण की गतिविधियों के लिए अपने स्वैछिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने आॅनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि परिषद इसी प्रतिबद्धता के साथ बाल कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करती रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद आॅनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के माध्यम से बच्चों के हुनर को नई उड़ान देने का कार्य कर रही है। बच्चों ने आॅनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया है। इस अवसर पर एडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद, जनसूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप दलाल, लक्ष्मण सिंह, सोमनाथ व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!