
चंडीगढ़,रेवाड़ी, 12 अप्रैल 2025। स्वयंसेवी संस्था ‘ग्रामीण भारत’ के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा में भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को हिसार और यमुनानगर में प्रस्तावित जनसभाओं के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों और अन्य सरकारी संसाधनों का खुला दुरुपयोग कर रही है।
विद्रोही का कहना है कि इन राजनीतिक रैलियों के लिए प्रदेश की लगभग दो तिहाई रोडवेज बसों को झोंक दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि केवल रेवाड़ी जिले से ही 70 रोडवेज बसों की ड्यूटी हिसार रैली में लोगों को ढोने के लिए लगाई गई है। “पूरे हरियाणा का सरकारी तंत्र एक राजनीतिक रैली के आयोजन में जुटा हुआ है, क्या यह लोकतंत्र है?” – विद्रोही ने तीखा सवाल उठाया।
उन्होंने आशंका जताई कि 13 और 14 अप्रैल को रोडवेज की बसें आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं होंगी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। “लोग अपने गंतव्य तक कैसे पहुंचेंगे? निजी परिवहन पर निर्भरता बढ़ेगी और निजी ऑपरेटर इस स्थिति का फायदा उठाकर मनमाना किराया वसूलेंगे।” – उन्होंने कहा।
विद्रोही ने यह भी आरोप लगाया कि रैली में शामिल होने वाले लोगों को पंचायत विभाग द्वारा सरकारी खर्चे पर मुफ्त भोजन के पैकेट बाँटे जाएंगे। “क्या यह सत्ता का दुरुपयोग नहीं है? क्या एक राजनीतिक पार्टी को सरकारी तंत्र का ऐसा खुला इस्तेमाल करने का अधिकार है?” – उन्होंने सवाल उठाया।
उन्होंने मांग की कि भाजपा अपने कार्यक्रमों में जनता को स्वयं के साधनों और खर्चे से लाए, और भोजन की व्यवस्था भी पार्टी फंड से की जाए। “प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद का दुरुपयोग कर सरकारी मशीनरी से भीड़ जुटाना पूरी तरह अलोकतांत्रिक और निंदनीय है।” – विद्रोही ने कहा।
यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में गर्मा सकता है और सरकार को जवाब देना पड़ सकता है कि आखिर क्यों आम जनता की सुविधाओं को दरकिनार कर सत्तारूढ़ दल की राजनीति को प्राथमिकता दी जा रही है।