गुरुग्राम,11 अप्रैल 2025 – आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को शाम के समय गुरुग्राम में अचानक तेज आंधी और बरसात के कारण शहर की कई सड़कों पर पेड़ और टहनियां गिर गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया। ऐसी विषम परिस्थितियों में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित और संगठित कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था को सफलतापूर्वक बहाल किया।

संपूर्ण कार्यवाही सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे श्री सत्यपाल यादव (HPS) की देखरेख में की गई। उन्होंने मौके की गंभीरता को समझते हुए सभी ज़ोनल अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस स्टाफ को तुरंत अलर्ट किया।

मुख्य स्थान जहाँ पेड़ हटाकर यातायात बहाल किया गया:

सेक्टर 4/5 से माता शीतला देवी मंदिर रोड पर: अचानक पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया था, जिसे यातायात निरीक्षक सुरेश कुमार, जोनल अधिकारी सोमदत्त एवं उनकी टीम ने तत्परता से हटाकर यातायात चालू कराया।

सेक्टर 31 सर्विस रोड (दिल्ली से जयपुर, एनएच-48): जोनल अधिकारी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर टीम के साथ पेड़ हटवाया और ट्रैफिक सामान्य किया।

सिग्नेचर टॉवर (जयपुर से दिल्ली सर्विस रोड): जोनल अधिकारी विकास द्वारा गिरे हुए पेड़ों को हटवाकर रोड क्लियर करवाई गई और यातायात को सफलतापूर्वक बहाल किया गया।

पुलिस का संदेश:

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूरी टीम पूरी तरह से तैयार रहती है। वर्षा या तूफान के कारण यदि किसी भी सड़क पर पेड़ गिरता है, तो ट्रैफिक पुलिस संबंधित विभागों के सहयोग से तुरंत रोड को क्लियर कर नागरिकों को राहत पहुंचाने का कार्य करती है।

सहायक पुलिस आयुक्त श्री सत्यपाल यादव ने बताया कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस आमजन की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इस प्रकार के जनसेवी व सराहनीय कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!