हीट वेव की तैयारी और बिजली आपूर्ति निगरानी के संबंध में समीक्षा बैठक

गुरुग्राम, 11 अप्रैल 2025 । मंडल आयुक्त हिसार, सचिव हरियाणा ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं प्रबंध निदेशक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ए. श्रीनिवास ने हीट वेव की तैयारी और बिजली आपूर्ति निगरानी के संबंध में समीक्षा की।

प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में मुख्यालय पर आयोजित बैठक में गर्मियों की तैयारियों और चुनौतियों के विभिन्न बिंदुओं पर पूर्ण विवरण के साथ डीएचबीवीएन के सभी जिलों के ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षण अभियंता और अन्य विंग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए।

ए. श्रीनिवास ने संचालन विंग, एमएंडपी विंग, आईटी विंग, आरएपीडीआरपी विंग, सिस्टम ऑपरेशन विंग आदि के सभी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने गर्मियों के लिए दिए गए आदेश पर अनुपालन स्थिति और की गई कार्रवाई का मूल्यांकन किया।

उन्होंने कहा कि गर्मियों में बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था के साथ आपूर्ति सुचारू रहेगी। ओवरलोड पावर हाउस फीडर और ट्रांसफार्मर को तुरंत ही लोड के अंतर्गत लाया जाएगा। आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं और आवश्यकता अनुसार अन्य संसाधन भी मुहैया कराए जाएंगे।

उन्होंने ऑपरेशन विंग की इंफ्रास्ट्रक्चर तैयारी, आउटेज प्रबंधन, सर्कल कंट्रोल रूम की स्थापना की स्थिति का जायजा लिया गया। रात के समय पर्यवेक्षण के लिए एसडीओ रैंक के अधिकारी की सांय 08:00 बजे से प्रात: 08:00 बजे तक ड्यूटी लगाई गई। हीट वेव प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्व रखरखाव, भेद्यता मानचित्रण, बैकअप बिजली व्यवस्था, रैपिड रिस्पांस टर्म, मुख्यालय और अन्य हितधारकों के साथ सार्वजनिक संचार और समन्वय बेहतर होगा।

प्रबंध निदेशक ने एम एंड पी विंग के तहत सभी 33 केवी सबस्टेशन, पावर ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत स्विचगियर आइटम की दृढ़ता जांच रिपोर्ट ली। आपात स्थिति के दौरान प्राथमिकता के आधार पर वास्तविक समय संचार उपकरणों के साथ एम एंड पी टीम का विवरण, त्वरित गतिशीलता और दोष सुधार निर्धारित सीमा में होगा।

उन्होंने बताया कि आईटी विंग के तहत कार्यभार को संभालने के लिए कस्टमर केयर सेंटर (सीसीसी) में पर्याप्त संसाधनों की तैनाती के साथ बिजली सुविधा केंद्र (बीएसके) में आईटी सिस्टम (सीएचएस) का दोषरहित संचालन करना है। इसके लिए बिजली आपूर्ति की स्थिति की निगरानी के लिए अनुबंध के तहत परिभाषित आरटी-डीएएस की उपलब्धता के लिए विश्वसनीय और अद्यतन तरीके से उचित रखरखाव और रखरखाव के लिए सिनर्जी सिस्टम, सीएमएस को संवेदनशील बनाना है।

इस बैठक में डीएचबीवीएन निदेशक/संचालन विपिन गुप्ता, निदेशक/वित्त रतन कुमार वर्मा, निदेशक/प्रोजेक्ट विनीता सिंह, मुख्य अभियंता/वाणिज्यिक अनिल शर्मा, मुख्य अभियंता/संचालन दिल्ली जोन वीके अग्रवाल, मुख्यालय के सभी मुख्य अभियंता, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल मेवात, रेवाड़ी, नारनौल, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी और जींद जिलों के सभी अधीक्षण अभियंता/संचालन एवं मुख्यालय के सभी अधीक्षण अभियंता आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!