गुरुग्राम विश्वविद्यालय के दूसरे सेमेस्टर परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ो छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट पर जाकर जमकर नारेबाजी की और न सुनने पर रोड जाम करने की धमकी दी। द्रोणाचार्य कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज सेक्टर 14, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 समेत अन्य कॉलेजों से आये बड़ी संख्या में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय ने 13 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया। छात्रों की तरफ से द्रोणाचार्य कॉलेज से छात्र नेता आशीष राजपूत, गौरव कटारिया, गर्ल्स कॉलेज से सिमरन राघव, तनेजा आदि ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की। विश्वविद्यालय की तरफ से एग्जाम कंट्रोलर डॉ. बदरुद्दीन, डॉ. अशोक खन्ना, डॉ अमन वशिष्ठ ने छात्र प्रतिनिधिमण्डल से बातचीत की। छात्र- विवि प्रशासन की बैठक के बाद सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से भी बैठक हुई जिसके बाद विश्वविद्यालय ने छात्र प्रतिनिमण्डल के समक्ष अपना फैसला सुनाया।

छात्रों के भारी दबाब को देखते हुए आखिरकार विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रोमोट करने के फैसला को बरकरार रखा और पिछले सेमेस्टर के आधार पर रिजल्ट घोषित करने की बात कही। इस बात की घोषणा स्वयं एग्जाम कंट्रोलर ने गेट पर आकर सैकड़ों छात्रों के सामने की।

विश्वविद्यालय द्वारा मांग माने जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ख़ुशी जताई। छात्र प्रतिनिधिमण्डल में शामिल योगेश, चिन्मय मोदी, विशाल, अमित शर्मा ने इसे छात्रों की जीत बताया। प्रदर्शन में शामिल एबीवीपी के विभाग संयोजक गौरव कटारिया ने कहा कि एबीवीपी हमेशा से छात्रों के लिए अग्रणी भूमिका निभाई है। छात्र प्रतिनिधिमंडल में भी एबीवीपी ने स्पष्ट तरीके से अपनी बात रखी और आखिरकार प्रमोशन की घोषणा हुई है। छात्रों ने नारे बाजी करके ख़ुशी का इजहार किया।

error: Content is protected !!